उद्यान विभाग ने बांटे लहसुन के बीज

जासं, कौशांबी : जिले के 25 हेक्टेयर क्षेत्रफल में लहसुन की खेती होनी है। इसके लिए उद्यान विभाग ने क्षेत्र के उन्नतशील किसानों के बीच बीज का वितरण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 09:12 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 09:12 PM (IST)
उद्यान विभाग ने बांटे लहसुन के बीज
उद्यान विभाग ने बांटे लहसुन के बीज

जासं, कौशांबी : जिले के 25 हेक्टेयर क्षेत्रफल में लहसुन की खेती होनी है। इसके लिए उद्यान विभाग ने क्षेत्र के उन्नतशील किसानों के बीच बीज का वितरण किया।

जिला विकास अधिकारी विजय ¨सह ने किसानों को बीज का वितरण करते हुए कहा कि किसानों की मदद के लिए हर स्तर पर विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। फसलों की बीजों के साथ ही उनको मसालों की खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उद्यान विभाग विभिन्न तरह के फल व अन्य पौधे का वितरण किसानों को कर चुका है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि हो सके। इसको लेकर तरह-तरह के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने बभवनपुरवा निवासी सुरेशचंद्र व भैंरोलाल, टेवां निवासी समय लाल, गोबरसहाई निवासी शांता देवी, बैशकांटी निवासी राजेंद्र प्रसाद ¨सह व महेश प्रसाद निवासी असाढ़ा, कड़ा निवासी रंजीत ¨सह निवासी कसेंदा चायल, रसीदा बेगम निवासी कमालपुर बरेठी को बीज का वितरण किया। जिला उद्यान अधिकारी सरेंद्र राम भाष्कर ने बताया कि पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किसानों को बीज का वितरण किया गया है। कहा कि किसान विभाग के बताए तरीके से खेती करते हैं तो उनकी आय को बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। इस मौके पर योजना प्रभारी इंद्रमणि यादव, कैशियर सैयद जब्बार असगर, क्षेत्रीय सलाहाकार आदित्य कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी