पुलिस लाइन में योग के बाद चला स्वच्छता अभियान

जासं, कौशांबी : जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित पुलिस लाइन में रविवार को योग प्रशिक्षण के बाद पुलिस कर्म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 07:37 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 07:37 PM (IST)
पुलिस लाइन में योग के बाद चला स्वच्छता अभियान
पुलिस लाइन में योग के बाद चला स्वच्छता अभियान

जासं, कौशांबी : जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित पुलिस लाइन में रविवार को योग प्रशिक्षण के बाद पुलिस कर्मियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। पुलिस लाइन परिसर में गंदगी को एक किनारे इकट्ठा करते हुए नष्ट किया। एसपी के निर्देश पर चले इस अभियान में रिक्रूट जवानों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

पुलिस लाइन में भोर पांच बजे पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता पहुंचे। उनके निर्देश पर आरआइ देवेंद्र ¨सह ने पुलिस लाइन में रहने वाले सभी कर्मियों को एकत्रित किया और योग की पाठशाला लगाई। एसपी ने योगासन से होने वाले फायदे के बारे में बताया कि हर सुबह योग करने से शरीर स्वस्थ व फुर्तीला रहता है। इससे बीमारियां भी दूर भागती हैं। जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिस कर्मियों को योगासन करना जरूरी है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कर्मियों ने पुलिस लाइन परिसर में सफाई अभियान चलाया। एसपी ने सभी थानों को भी पखवारा भर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।एसपी ने यह भी कहा है कि एक अक्टूबर को होने वाले निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन के अलावा जिन थानों में सबसे अच्छी सफाई व्यवस्था नजर आएगी, वहां के थानेदार को पुरस्कृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी