मुख्यमंत्री ने सुनी बात और चायल को मिली सड़क की सौगात

कौशांबी चायल क्षेत्र में सड़कों के निर्माण में तेजी देखी जा रही है। शनिवार को चायल विधाय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:16 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने सुनी बात और चायल को मिली सड़क की सौगात
मुख्यमंत्री ने सुनी बात और चायल को मिली सड़क की सौगात

कौशांबी : चायल क्षेत्र में सड़कों के निर्माण में तेजी देखी जा रही है। शनिवार को चायल विधायक ने सड़क का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री का शुक्रिया किया। साथ ही कहा कि उन्होंने उनकी बात सुनी। इसी का परिणाम है कि क्षेत्र में सड़कों का एक जाल सा बनता जा रहा है।

चायल विधायक संजय गुप्ता ने शनिवार को 34 लाख की लागत से काजीपुर हाइवे से लेकर कयामुद्दीनपुर स्कूल तक बनने वाले संपर्क मार्ग, काजीपुर से उजिहनी घाट की सड़क का लोकापर्ण किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग की गई थी। उन्होंने इनकी मांग को माना और सड़कों का निर्माण तेजी के साथ शुरू हो गया। बताया कि क्षेत्र में तमाम स्थान हैं जहां 70 साल बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं हो सका। ऐसे में सड़कों का निर्माण उनकी प्राथमिकता थी। आज वह इन निर्माण कार्य को गति दे रहे हैं। बताया कि पूरे क्षेत्र का नक्शा उनके पास है। हर सड़क व उसकी स्थित दर्ज है। हर हाल में सड़कों की हालत में सुधार होगा। बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए आईटीआई कॉलेज समेत चायल को औद्योगिक क्षेत्र बनाने समेत अन्य मांगों को लेकर पहल की जा रही है। जल्द ही यह मांग भी पूरी होगी। इससे क्षेत्र का विकास होगा और युवकों को रोजगार के अवसर मिलेगे। वहीं, मौजूद लोगों का कहना है कि इस सौगात से आने जाने में लोगों को राहत मिलेगी। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री दीपचंद दिवाकर, उमेश केसरवानी, पंकज सिंह, अरविद मौर्य, शिवमोहन मौर्य, सूरज यादव, योगेश साहू, पिटू कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी