किस-किस को मिला योजनाओं को लाभ, होगी जांच

जासं, कौशांबी : लोक सभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में प्रदेश और केंद्र सरकार जानना चाहती है कि उनकी योजनाओं का लाभ किन-किन लोगों को मिला है। वही जिन लोगों को नहीं मिला है उसे क्यों नहीं मिला है। अब तक नहीं मिला तो उसे योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए शासन से निर्देश अधिकारियों के पास आया था। निर्देश मिलने के बाद अब अधिकारी गांव-गांव पहुंचकर इसका सत्यापन करेंगे। इसकी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 08:22 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 08:22 PM (IST)
किस-किस को मिला योजनाओं को लाभ, होगी जांच
किस-किस को मिला योजनाओं को लाभ, होगी जांच

जासं, कौशांबी : लोक सभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में प्रदेश और केंद्र सरकार जानना चाहती है कि उनकी योजनाओं का लाभ किन-किन लोगों को मिला है। वही जिन लोगों को नहीं मिला है उसे क्यों नहीं मिला है। अब तक नहीं मिला तो उसे योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए शासन से निर्देश अधिकारियों के पास आया था। निर्देश मिलने के बाद अब अधिकारी गांव-गांव पहुंचकर इसका सत्यापन करेंगे। इसकी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजेंगे।

ग्रामीणों और शहरियों को बेहतर ¨जदगी के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से तमाम योजनाएं चल रही हैं। इन योजनाओं पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसलिए योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिलना था। इसके बावजूद तमाम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। अक्सर लोग आरोप लगा रहे है कि योजनाओं का लाभ अपात्र को मिला गया। जिससे पात्र होने के बाद भी कई लोग योजना से वंचित रह गए। इसलिए ऐसे लोगों की धरना सरकार के खिलाफ है। इन लोगों तक भी योजना का लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार ने पहल शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कहा कि विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन व किसान पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, अंत्योदय राशन कार्ड, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा आदि योजनाओं का लाभ पाने वालों की जांच करें। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि गांव में किस व्यक्त को योजना का लाभ मिला है और किसे नहीं। यदि किसी को पात्र होने के बाद योजना को लाभ नहीं मिला तो क्यों नहीं मिला। इसके जवाब के साथ उन्होंने 12 अगस्त तक इसकी रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। पीडी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस कार्य के लिए सभी संबंधित विभागों से ब्लाक वार हर गांव का डाटा मांगा गया है। इसके बाद किन अधिकारियों को इसकी जांच करनी है। इस पर भी विचार किया जा रहा है। समय कम है, इसलिए जल्दी ही इस कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। इस सर्वें में ऐसे लोग सामने आएंगे, जिनको योजना का लाभ नहीं मिला तो फिर उन तक योजनाएं पहुंचाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी