रोशन नहीं हो सकें 1485 लोहिया आवास

कौशांबी । जिले के हर गरीब के पास अपना आवास हो। इस परिकल्पना के साथ ही सपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों के लिए लोहिया आवास बनवाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Nov 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 04 Nov 2017 03:00 AM (IST)
रोशन नहीं हो सकें 1485 लोहिया आवास
रोशन नहीं हो सकें 1485 लोहिया आवास

कौशांबी । जिले के हर गरीब के पास अपना आवास हो। इस परिकल्पना के साथ ही सपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों के बीच लोहिया आवास दिया गया था। आवास में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो सके। इसके लिए सोलर लाइट भी लगाई जानी थी। सरकार बदलने के बाद से इन आवासों की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिससे अब तक 1485 आवासों को रोशन नहीं किया जा सका।

ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए सपा सरकार ने लोहिया ग्रामों के साथ ही लोहिया आवास योजना का शुभारंभ किया था। इस दौरान जिले के गरीबों को लोहिया आवास का वितरण किया गया। आवासों के निर्माण के बाद उनमें सोलर लाइट लगाई जानी थी, लेकिन इससे पहले ही सरकार बदल गई। जिसके बाद से लोहिया आवासों की सुध लेने वाला ही कोई नहीं बचा। आलम यह रहा कि इन आवासों के निर्माण हुए साल भी से अधिक समय बीत गया, लेकिन धन अवमुक्त होने के बाद भी आवासों में सोलर लाइट नहीं लग सकी। जिसके कारण वर्ष 2015-16 में 743 और वर्ष 2016-17 में 742 आवासों के पात्र अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। कई पात्रों ने परियोजना निदेश को पत्र देकर आवासों में सोलर लाइट लगाए जाने की मांग की है। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने काम का ठेका लेने वाली संस्था को पत्र लिखा है।

कहते हैं अधिकारी

- लोहिया आवासों में सोलर लाइट लगाने को लेकर संस्था को टेंडर देने में विलंब हो गया था। जिसके कारण काम कुछ दिनों के लिए प्रभावित हो गया। अब दोबारा टेंडर हो गया है। ऐसे में जल्द ही सभी आवासों में सोलर लाइट लगवा दी जाएंगी।

- राकेश त्रिपाठी, पीडी कौशांबी

chat bot
आपका साथी