दो एबीएसए पर बीएसए हो गए मेहरबान

जासं, कौशांबी : जिले में आठ बीआरसी हैं। जबकि यहां पर नौ खंड शिक्षा अधिकारियों की तैनाती है। इसके बाव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Apr 2018 08:57 PM (IST) Updated:Fri, 13 Apr 2018 08:57 PM (IST)
दो एबीएसए पर बीएसए हो गए मेहरबान
दो एबीएसए पर बीएसए हो गए मेहरबान

जासं, कौशांबी : जिले में आठ बीआरसी हैं। जबकि यहां पर नौ खंड शिक्षा अधिकारियों की तैनाती है। इसके बावजूद मूरतगंज के एबीएसए को चायल का भी प्रभार दे रखा है। वहीं नगर शिक्षा अधिकारी के रूप में तैनात एबीएसए दफ्तर नहीं आतीं, फिर भी उनका वेतन जारी हो रहा है।

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की तैनाती का तो गड़बड़झाला था ही अब एबीएसए की तैनाती को लेकर भी विभाग की गतिविधियां संदिग्ध हो गई है। जिले के आठ बीआरसी क्षेत्र में तैनाती के लिए नौ एबीएसए पोस्ट हैं। इसके बाद भी बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से एक एबीएसए रमेश पटेल को को मूरतगंज के अलावा चायल का भी प्रभार दे दिया है। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों में रोष है। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इन दिनों क्षेत्र में संचालित निजी विद्यालयों की जांच व मान्यता का काम हो रहा है। ऐसे में बीएसए केवल उन अधिकारियों की तैनाती करना चाह रहे हैं जो उनके इशारे पर काम करें। कुछ दिनों पहले विभागीय बैठक में भी इस मुद्दे का उठाया गया था। जिसपर बीएसए की ओर से कर्मचारियों को फटकार कर शांत करा दिया गया। अब मामला प्रभारी मंत्री के पास तक पहुंच गया है। बरौला निवासी राजू ¨सह ने प्रभारी मंत्री को शिकायती पत्र देकर इस मामले की जांच कराने की मांग की है। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कुछ दिनों पहले एक जनप्रतिनिधि की शिकायत पर चायल एबीएसए को हटा दिया गया था। जिसपर मूरतगंज के एबीएसए रमेश पटेल को चायल का प्रभार दिया गया। उन्होंने बताया कि दो दिनों पहले चायल एबीएसए का प्रभार नीरज श्रीवास्तव को दे दिया गया है।

नगर शिक्षा अधिकारी के पद पर एबीएसए पूनम मिश्रा को तैनात किया गया है। दो माह से वह मुख्यालय नहीं आ रही है। इसके बावजूद उनका वेतन जारी हो रहा है। इसको लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पूनम मिश्रा कुछ दिनों से नहीं आ रही है। एक जन प्रतिनिधि ने उनकी शिकायत की थी। उसके बाद से वह कार्यालय में कम समय देते हुए फिल्ड में अधिक रहती हैं।

कहां किसकी तैनाती

ब्लाक एबीएसए

मूरतगंज रमेश पटेल

चायल रमेश पटेल

सिराथू अर¨वद पटेल

कड़ा संजय ¨सह

मंझनपुर डा. अविनाश

कौशांबी जगतनारायण

नेवादा अजीत ¨सह

नगर शि. अधिकारी पूनम मिश्रा

मुख्यालय डिप्टी नीरज श्रीवास्तव

chat bot
आपका साथी