प्रतापगढ़ से चित्रकूट मार्ग का 346 करोड़ से होगा चौड़ीकरण

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सयांरा रेलवे ओवरब्रिज और सर्किट हाउस के निर्माण कार्यों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 10:51 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 10:51 PM (IST)
प्रतापगढ़ से चित्रकूट मार्ग का 346 करोड़ से होगा चौड़ीकरण
प्रतापगढ़ से चित्रकूट मार्ग का 346 करोड़ से होगा चौड़ीकरण

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सयांरा रेलवे ओवरब्रिज और सर्किट हाउस के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज के ऊपर जाली नहीं लगाई गई और कार्यदायी संस्था ने निर्धारित समय में दोनों परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया। सर्किट हाउस के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ के लालगंज से सुजातपुर, मंझनपुर, करारी, सरायआकिल, बेनीराम कटरा एंव महिला घाट होते हुए चित्रकूट के मऊ तक करीब 111 किलोमीटर सड़क को 346 करोड़ रुपये की लागत से राजमार्ग के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

दिल्ली से हावड़ा रेलवे मार्ग पर सयांरा क्रॉसिंग के पास बन रहे ओवरब्रिज का निर्माण पूरा न होने पर डिप्टी सीएम ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम के उप परियोजना प्रबंधक अनुरुद्ध कुमार से नाराजगी जताई। कहा कि पुल के ऊपर जाली लगाकर एक सप्ताह के भीतर चालू किया जाए। यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही की गई तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते ओवरब्रिज का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिग से करेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि सुजातपुर, सैयद सरावां और कनवार में रेलवे लाइन पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। इससे पूर्व पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया। इस दौरान पार्टी की जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, चायल विधायक संजय गुप्ता, सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल, सुबोध सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी