चंद महीनों में ही खराब हो गई सोलर लाइट

नारा, सिराथू: सूबे की सरकार द्वारा गरीबों को लोहिया आवास देकर उन्हें रोशनी से जगमग करने के लिए सोलर

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 11:15 PM (IST)
चंद महीनों में ही खराब हो गई सोलर लाइट

नारा, सिराथू: सूबे की सरकार द्वारा गरीबों को लोहिया आवास देकर उन्हें रोशनी से जगमग करने के लिए सोलर लाइटें लगाने के लिए 30 हजार प्रति आवास की रकम एक कार्यदायी संस्था को दी गई है, लेकिन एजेन्सी द्वारा लगाई गई लाइटों में घटिया उपकरण लगाये हैं जिसकी वजह से लगाते ही खराब हो गये हैं। जिसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से की गई है।

सरकार द्वारा लोहिया गांवों का चयन कर वहां पर रहने वाले गरीबों का चयन कर आवास बनाने के लिए 3 लाख 5 हजार की धनराशि अवमुक्त की है। जिसमें दो लाख 75 हजार तो आवास बनाने हेतु लाभार्थी के खाते में भेजा गया है। तथा शेष बची 30 हजार की रकम से उनके घरों को रोशन करने के लिए राजस्थान की एक कम्पनी को ठेका दिया गया है जिसमें 3 एलईडी बल्ब व एक पंखा लगाये जाने का निर्देश दिया गया है। एजेन्सी द्वारा लगाये जा रहे गुणवत्ता विहीन सामान लगाते ही खराब हो रहें हैं। लोगों का आरोप है कि वाय¨रग आदि का कार्य सही ढंग से नहीं कराया जा रहा है। तथा इन्हें लगाने वाले कर्मियों द्वारा सुविधा शुल्क की भी मांग की जाती है। मंझनपुर विकास खण्ड क्षेत्र के थाभां गांव का चयन वित्तीय वर्ष 2014-15 में हुआ था। यहां पर 136 लोगों को लोहिया आवास आवंटित किया गया था। बीते सप्ताह कार्यदायी संस्था द्वारा बने लोहिया आवासों में सोलर वाय¨रग का कार्य किया गया था और घटिया किस्म के सामानों का प्रयोग किया गया था। जिसकी वजह से लगते ही खराब हो गई। थाभां गांव के सुषमा देवी, कुसुमा देवी, लच्जावती, शांती देवी आदि लाभार्थियों ने घटिया सामान लगाये जाने की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से की है।

chat bot
आपका साथी