दो वर्ष बाद शुरू हुई साप्ताहिक बंदी

कौशांबी : करीब दो वर्षो के बाद मंझनपुर बाजार में साप्ताहिक बंदी शुरू हुई। बंदी के पहले ही दिन क्षेत्

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 11:03 PM (IST)
दो वर्ष बाद शुरू हुई साप्ताहिक बंदी

कौशांबी : करीब दो वर्षो के बाद मंझनपुर बाजार में साप्ताहिक बंदी शुरू हुई। बंदी के पहले ही दिन क्षेत्र में खुली पांच दुकानों का चालान हुआ।

इससे पहले इसी दिन यहां की दुकानें बंद हुआ करती थीं, लेकिन किन्हीं कारणों से बाद में खुलने लगी थीं। इसे लेकर मंझनपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अंशुल केसरवानी व अन्य पदाधिकारी साप्ताहिक बंदी के लिए प्रयासरत थे। इसके लिए व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेने के बाद श्रम अधिकारी से मुलाकात कर बुधवार को साप्ताहिक बंदी की मांग की थी। इसमें महामंत्री अनुराग केसरवानी, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजीव वर्मा व पन्नालाल आदि मौजूद रहे। अंशुल के अनुसार इस पर श्रम अधिकारी मान गए। आज पहले दिन बुधवार को चौराहे के आसपास की दुकानें बंद रहीं। इससे चौराहे की रौनक कुछ फीकी दिखी। हालांकि दवा, खाने-पीने व अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहीं। साप्ताहिक बंदी के तहत खुली क्षेत्र की पांच दुकानों का चालान किया गया है।

chat bot
आपका साथी