अपराधियों पर कसें नकेल, जनता को करें भयमुक्त

कौशांबी : पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में गुरुवार को अपराध गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें कर्म

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 11:37 PM (IST)
अपराधियों पर कसें नकेल, जनता को करें भयमुक्त

कौशांबी : पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में गुरुवार को अपराध गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें कर्मचारियों को सक्रियता बढ़ाते हुए अपराध पर अंकुश लगाने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

पुलिस अधीक्षक वीके मिश्र ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी अपनी-अपनी बीट पर अपराधियों को चिन्हित कर लें, उनको पहचान लें तथा यदि वे अपराध में सक्रिय हों तो उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई कराएं। कहा कि वे पुलिस मित्र लोगों की पहचान करके उनके मोबाइल नंबर नोट करें और अपना नंबर भी क्षेत्र के लोगों को बांटें। उन्होंने कहा कि जितना अपराध पर अंकुश रहेगा, उतना ही समाज भयमुक्त होगा। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को लेकर उन्होंने पुलिस महानिदेशक पत्रों को सुनाया। इसके साथ ही लंबित वाद व वाहन मामले की निस्तारण की सुस्त कार्यवाही पर थानाध्यक्षों को चेतावनी दी। कहा कि किसी तरह की लापरवाही मिली तो उसके खिलाफ कठोर कदम उठाया जाएगा। गोष्ठी में एएसपी वीरेंद्र कुमार, सहित सभी क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी