ट्रांसफार्मर फुंकने से अंधेरे में डूबे 60 गांव

कौशांबी : विद्युत उपकेंद्र मनौरी में लगा आठ एमवीए का ट्रांसफार्मर रविवार की शाम को तकनीकी खराबी की व

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 11:07 PM (IST)
ट्रांसफार्मर फुंकने से अंधेरे में डूबे 60 गांव

कौशांबी : विद्युत उपकेंद्र मनौरी में लगा आठ एमवीए का ट्रांसफार्मर रविवार की शाम को तकनीकी खराबी की वजह से अचानक फुंक गया। इससे करीब 60 गांवों की आपूíत बाधित हो गई। वहीं एयरफोर्स स्टेशन बम्हरौली व मनौरी की भी आपूíत ठप हो गई। एयरफोर्स स्टेशन में अंधेरा होने से हड़कंप मच गया। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए यहां की आपूíत को दूसरे ट्रांसफार्मर से बहाल कर दिया। हालांकि इस दौरान करीब दस मिनट तक सप्लाई बाधित रही। अन्य गांवों को शिफ्टों में आपूíत की जा रही है।

विद्युत उपकेंद्र मनौरी में आपूíत के लिए 8 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इनमें से एक रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे फुंक गया। उपकेंद्र परिसर में धुंआ फैलने से हड़कंप मच गया। इससे उपकेंद्र से जुड़े करीब 60 गांवों की आपूíत ठप हो गई। इसके साथ ही एयरफोर्स स्टेशन बम्हरौली व मनौरी की भी आपूíत प्रभावित हो गई। सूचना पर एसडीओ रुद्रेश पांडेय व अवर अभियंता पावर हाउस पहुंचकर तत्काल दूसरे ट्रांसफार्मर से फीडर को जुड़वाकर एयरफोर्स की आपूíत बहाल कराई। इस दौरान करीब दस मिनट तक आपूíत प्रभावित रही। वहीं संबंधित गांवों की आपूíत को भी दूसरे ट्रांसफार्मर से जोड़ा गया। एसडीओ का कहना है कि प्रभावित गांवों में शिफ्टों में आपूíत दी जा रही है। जल्द ही ट्रांसफार्मर की खराबी को दुरुस्त कराया जाएगा। इसके बाद ही आपूíत पूरी तरह बहाल हो सकेगी।

chat bot
आपका साथी