सांसद ने मुफ्त गैस कनेक्शन योजना का किया शुभारंभ

कौशांबी : गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रहे परिवार को लोगों को कार्ड देकर भाजपा सांसद विनोद सोनकर

By Edited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 10:55 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 10:55 PM (IST)
सांसद ने मुफ्त गैस कनेक्शन योजना का किया शुभारंभ

कौशांबी : गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रहे परिवार को लोगों को कार्ड देकर भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने मुफ्त गैस कनेक्शन योजना का शुभारंभ किया। इसके बाद संसदीय कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं।

केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल गरीब परिवार के लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन योजना का सांसद ने शुभारंभ किया। चरवा क्षेत्र के 20 गरीब परिवार के लोगों को मुफ्त कनेक्शन बांटे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीब परिवार के लोगों के स्तर को सुधारने का प्रयास कर रही है। इसके लिए गरीब परिवार के लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में पूरे जिले में गरीब परिवार के लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। कनेक्शन कार्ड वितरण के बाद सांसद संसदीय कार्यालय टेढ़ीमोड़ पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनीं। इसमें 18 लोगों ने सांसद से अपनी समस्याएं बताई। सबसे अधिक सड़क खराब होने की शिकायतें आई थी।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, आद्या पांडेय, सप्तमी पांडेय, अंतूराम, बाबूलाल, धर्मराज, जनार्दन मिश्र, सुधीर केसरवानी, अरूण केसरवानी, भूपेंद्र ¨सह व नेरश सोनकर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी