दावेदारी के लिए 1174 ने खरीदा नामांकन पत्र

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्र की बिक्री अपने अंतिम चरण में है। शनिवार से नामांकन होना है। ऐसे में जिन लोगों को दावेदारी करनी है वह नामांकन पत्र खरीद रहे हैं। गुरुवार को जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों के लिए 1174 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 10:36 PM (IST)
दावेदारी के लिए 1174 ने खरीदा नामांकन पत्र
दावेदारी के लिए 1174 ने खरीदा नामांकन पत्र

जासं, कौशांबी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्र की बिक्री अपने अंतिम चरण में है। शनिवार से नामांकन होना है। ऐसे में जिन लोगों को दावेदारी करनी है वह नामांकन पत्र खरीद रहे हैं। गुरुवार को जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों के लिए 1174 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा।

जिला पंचायत चुनाव के नोडल अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 31 ने नामांकन पत्र खरीदा है। वहीं डीपीआरओ गोपालजी ओझा ने बताया कि जिले के आठों ब्लाकों में प्रधान पद के 133, ग्राम पंचायत सदस्य के 774 व बीडीसी के 237 नामांकन पत्र बेचे गए हैं। इनमें चायल में प्रधान के आठ, ग्राम पंचायत सदस्य के 41 व बीडीसी के 28, नेवादा में प्रधान के 16, ग्राम पंचायत सदस्य के 93 व बीडीसी के 29, मूरतगंज में प्रधान के 10, ग्राम पंचायत सदस्य के 87 व बीडीसी के 23, मंझनपुर में प्रधान के 21, ग्राम पंचायत सदस्य के 124 व बीडीसी के 25, सरसवां में प्रधान के 32, ग्राम पंचायत सदस्य के 82 व बीडीसी के 37, कौशांबी में प्रधान के 15, ग्राम पंचायत सदस्य के 128 व बीडीसी के 25, सिराथू में प्रधान के 19, ग्राम पंचायत सदस्य के 140 व बीडीसी के 48, कड़ा में प्रधान के 12, ग्राम पंचायत सदस्य के 78 व बीडीसी के 22 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है। प्रचार करने गए दावेदार को पीटा, शिकायत

संसू, नारा : सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर खुद का प्रचार-प्रसार कर रहे दावेदार को कुछ लोगों ने पीट दिया। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। शिकायत पर एसपी ने इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कनवार निवासी अनिल कुमार जिला पंचायत सदस्य पद के लिए संभावित उम्मीदवार है। उसका कहना है कि अपनी दावेदारी को लेकर वह बुधवार की शाम गांव में चुनाव प्रचार के लिए निकला था। वह लोगों के पास जाकर अपने हक में वोट मांग रहा था। तभी गांव का ही एक व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ आया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर सभी ने मिलकर उसकी पिटाई की। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर वहां से भागा। शिकायत पर एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी