समस्या के निस्तारण को ग्रामीणों ने बनाई सड़क

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 06:53 PM (IST)
समस्या के निस्तारण को ग्रामीणों ने बनाई सड़क

पश्चिमशरीरा, कौशांबी : जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने निगाहें फेर ली तो ग्रामीणों ने खुद ही फावड़ा उठा लिया। सालों से जर्जर गोराजू-अमीना का पुरवा संपर्क मार्ग को लोगों ने खुद ही तैयार कर लिया है। मार्ग को बनवाने के लिए कई बार ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, अपनी आवाज बुलंद की, लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकला।

अमीना के पुरवा के हीरालाल व धीरेंद्र ने सोमवार को विकास खंड अधिकारी सरसवां को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि गोराजू से अमीना का पुरवा को जाने वाली सड़क का निर्माण डेढ़ दशक पूर्व कराया गया था। समय अधिक व्यतीत होने के कारण सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई थी। इससे स्थानीय लोग व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण करने की मांग ग्रामीणों ने कई बार लोक निर्माण विभाग व जन प्रतिनिधियों से की थी। इसके बाद भी सड़क नहीं बनाई गई है। इससे नाराज ग्रामीणों ने स्वयं सड़क के गड्ढे पर मिट्टी डाल कर सड़क को समतल कर लिया है, लेकिन सड़क पर मिट्टी पड़ जाने से समस्या का निराकरण नहीं होने वाला है। यदि सड़क का डामरीकरण न कराया गया तो ग्रामीण चक्काजाम करने को मजबूर होंगे। खंड विकास अधिकारी ने मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी