फ्लाइंग स्क्वॉयड व सर्विलांस टीमों का निरीक्षण

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 08:15 PM (IST)
फ्लाइंग स्क्वॉयड व सर्विलांस टीमों का निरीक्षण

कौशांबी : जिला निर्वाचन अधिकारी राजमणि यादव के निर्देश पर सिराथू उप चुनाव के निर्वाचन परिप्रेक्ष्य के सहायक प्रभारी एके सिंह ने कोतवाली सैनी, मंझनपुर, थाना पइंसा व कोखराज क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान फ्लाइंग स्क्वॉयड टीमों का जायजा लिया। इस दौरान सहायक अर्थ एवं संख्याधिकारी ओमप्रकाश के अलावा सभी फ्लाइंग स्क्वायड टीम के प्रभारी अनुपस्थित पाए गए।

वहीं 29 अगस्त को चायल तहसीलदार ने भरवारी तिराहे पर फ्लाइंग स्क्वायड टीमों का निरीक्षण किया था। इसमें कोई भी उपस्थित नहीं मिला। एसडीएम व सीओ सिराथू ने 29 अगस्त की रात 10 स्थानों पर जांच की जहां स्टेटिक सर्विलांस टीम का कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं पाए गए। इसके अलावा सदर एसडीएम व सीओ ने हाजीपुर पतौना व बिसारा मोड़ पर जांच की। यहां पर भी टीम के सदस्य अनुपस्थित पाए गए। जांच टीम की रिपोर्ट पर डीईओ ने प्रभारी मजिस्ट्रेटों व उनके साथ लगाए गए पुलिस कर्मियों से जवाब तलब किया है। साथ ही आदेश की अवहेलना करने के आरोप में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई है।

chat bot
आपका साथी