फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार, जेल भेजे

-कस्बे के युवक से नौकरी लगवाने के नाम पर लिए थे चार लाख। दो लाख रुपये लेने आए थे कस्बा में।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:14 PM (IST)
फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार, जेल भेजे
फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार, जेल भेजे

फोटो नंबर छह -कस्बे के युवक से नौकरी लगवाने के नाम पर लिए थे चार लाख

-सीबीआई के फर्जी परिचय पत्र के साथ बगैर नंबर की बाइक बरामद

जागरण संवाददाता, सहावर: खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर कस्बे के एक युवक से चार लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपित पुलिस ने पकड़ लिए। इनके पास से सीबीआई के फर्जी परिचय पत्र के साथ में फर्जी आधार कार्ड मिले हैं। एक बगैर नंबर की बाइक भी मिली है। पुलिस ने आरोपितों को जेल भेजा है।

अमन गुप्ता पुत्र धर्मेंद्र देव गुप्ता निवासी सुदामापुरी गंजडुंडवारा ने राहुल झा पुत्र प्रकाश झा निवासी फ्लैट 1208 टावर नंबर 12 रॉयल हैरिटेज अहमदपुर फरीदाबाद हरियाणा एवं शिवप्रताप पुत्र शैलेंद्र सोरहा निवासी राजेडीहा राजनऊआ जिला संतकबीर नगर के विरुद्ध फर्जी सीबीआई अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था आरोपितों ने नौकरी दिलाने के लिए छह लाख रुपये की मांग की थी। जिसमें से चार लाख रुपये अमन दे चुका था। सोमवार को पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी शेष दो लाख रुपये लेने के लिए सहावर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने चांड़ी तिराहे से आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है। इंस्पेक्टर कोमल सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से दो फर्जी सीबीआई के फर्जी परिचय पत्र, चार फर्जी आधार कार्ड व एक बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है, जिसकी जानकारी हासिल की जा रही है। आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी