धरने पर सफाई कर्मी, गांवों में फैल रही गंदगी

सीडीओ ने धरना स्थल पहुंच समझाए कर्मचारियों ने सौंपा मांग पत्र, धरना स्थगित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 10:13 PM (IST)
धरने पर सफाई कर्मी, गांवों में फैल रही गंदगी
धरने पर सफाई कर्मी, गांवों में फैल रही गंदगी

जागरण संवाददाता, कासगंज: मांगो लेकर पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर विकास भवन पर धरना दिया। धरना स्थल पहुंच सीडीओ ने प्रदर्शनकारियों की समस्याओं को सुना। कर्मचारियों ने उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी है अगर गंजडुंडवारा, सोरों, सहावर के सहायक विकास अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों की वाíषक चरित्र प्रविष्टियों को डीपीआरओ कार्यालय नहीं भेजा तो कर्मचारी उनके आवास पर धरना देंगे।

उत्तर प्रदेश पंचायती राज्य सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारी अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर हैं। प्रदर्शन के दूसरे दिन सफाई कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं, उनका आंदोलन जारी रहेगा। दोपहर को धरना स्थल पर पहुंचे सीडीओ श्रीनिवास मिश्र ने कर्मचारियों की बात सुनी। समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। संघ पदाधिकारियों और पंचायती राज विभाग के बीच सामंजस्य बैठाने के लिए कमेटी का गठन किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सफाई कर्मचारियों की वाíषक चरित्र प्रविष्टियों को दो दिन में सत्यापित करा दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र ¨सह ने कहा सीडीओ के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। इस मौके पर प्रेमवती, सतेंद्र, खेतपाल ¨सह, किशोर कुमार, कमलेश कुमार, मनेाज कुमार, भगवती प्रसाद, शैलेंद्र, ऊषा देवी, संजय कुमार, अमर, महाराज ¨सह, आशीष, केदार ¨सह, रोशन, बांके लाल, लक्ष्मीदेवी, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी