खो-खो में जखेरा की बालिकाओं ने मारी बाजी

कासगंज की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 06:19 AM (IST)
खो-खो में जखेरा की  बालिकाओं ने मारी बाजी
खो-खो में जखेरा की बालिकाओं ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, कासगंज : विकास खंड कासगंज की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खो-खो में उच्च प्राथमिक स्कूल जखेरा की बेटियों ने बाजी मारी।

मिनी ग्रामीण स्टेडियम नगला पट्टी पर संपन्न मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुखदेव सिंह यादव एवं रतन सिंह यादव ने किया। वक्ताओं ने कहा कि खेल से छात्रों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल में हमें जीतने और हारने पर भी निराश न होने की प्रेरणा देते हैं। प्रतियोगिता का संचालन मुनेश राजपूत ने किया। इस अवसर पर जिला पीटीआइ राजेंद्र सिंह, पीटीआइ मनोज कुमार, जयप्रकाश, अजय यादव, दीन दयाल सिंह, भारतेंद्र सिंह, नीलेश चौहान, मनोज कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, मुकेश बाबू, फुरकान अली, यादराम, नरेंद्र सिंह, शालिनी मिश्रा, नरेंद्र वर्मा, ममता यादव, गीता यादव, बबली शर्मा, पुष्पा, अमर सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी