खाद्य और सुरक्षा औषधि विभाग ने चलाया अभियान

मिलावटखोरी के विरुद्ध चलाया गया अभियान, तीन दूध स्रंग्रह केंद्रों से लिए नमूने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 09:06 PM (IST)
खाद्य और सुरक्षा औषधि विभाग ने चलाया अभियान
खाद्य और सुरक्षा औषधि विभाग ने चलाया अभियान

कासगंज, जागरण संवाददाता। खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा बुधवार को मिलावटखोरी के विरूद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन दूध संग्रह केंद्रों से दूध के सैंपल लिए गए। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। बिना लाइसेंस पंजीकरण के कारोबार कर रहे कारोबारियों को नोटिस दिए गए हैं।

अभिहित अधिकारी नादिर अली के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत टीम ने रमेश चंद्र दुग्ध वाहन एवं कालीचरन के दुग्ध संग्रह केंद्र और रामकिशोर के दुग्ध वाहन से दुग्ध सैंपिल लिए। यह दूध जिला अलीगढ के छर्रा स्थित अर¨वद डेयरी के लिए जा रहा था। गांव मामों और इखौना में चल रहे दुग्ध क्रय केंद्र अपंजीकृत थे, उन पर लाइसेंस नहीं था। उन्हें नोटिस दिया गया है। दूध का सैंपिल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि तमाम दुग्ध कारोबारी बिना पंजीकरण और लाइसेंस के कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे व्यापारियों को चेतावनी दी है कि वह अपना पंजीकरण करा लें अन्यथा उनके विरूद्ध एफएसएस-एक्ट 2006 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान एएफएसओ विजय प्रकाश, सुभाष चंद्र सोनकर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी