करवाचौथ पर बाजार में बूम, महिलाओं की रही भीड़

- फोटो-दो और तीन-चार- -मेहंदी, पार्लर और ज्वैलरी की दुकानों पर महिलाओं की लगी कतार, महिलाओं ने अपने लिए साड़ी और ज्वैलरी पसंद की। इससे बाजार गुलजार रहे। -

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 11:44 PM (IST)
करवाचौथ पर बाजार में बूम, महिलाओं की रही भीड़
करवाचौथ पर बाजार में बूम, महिलाओं की रही भीड़

- फोटो-दो और तीन-चार- -मेहंदी, पार्लर और च्वेलरी दुकानों पर महिलाओं की लगी कतार

-डिस्काउंट ऑफर से भी लुभाया, सजी हैं दुकानें

जागरण संवाददाता, कासगंज: सुहाग के पर्व करवाचौथ पर बाजारों में बूम दिखा। मेहंदी, पार्लर और च्वेलरी की दुकानें महिलाओं से भरी रही। शुक्रवार को पार्लर से लेकर मेहंदी वालों के पास लंबी लाइन देखने को मिली।

शहर के बिलराम गेट, सहावर गेट, सेारों गेट के अलावा नदरई गेट बाजार और कस्बों के बाजार महिलाओं से आबाद रहे। सुबह से शाम तक श्रृंगार से लेकर दूसरी दुकानों पर भारी भीड़ रही। बाजार भी जाम से जूझते रहे। बाजार भी रंग-बिरंगी लाइटों से गुलजार हैं। ब्रांडेड से लेकर आम दुकानदार करवाचौथ की शॉ¨पग पर महिलाओं को खास डिस्काउंट दे रहे हैं। मोबाइल पर ग्राहकों को लगातार करवाचौथ की शॉ¨पग के अलर्ट डिस्काउंट समेत भेजकर लुभा रहे हैं। सुंदर दिखने को हजारों खर्च करवाचौथ में अपने सजना के लिए सबसे सुंदर दिखने की चाह में महिलाएं एक हजार से दस हजार रुपये तक खर्च करने में गुरेज नहीं कर रही है। मेहंदी एक हाथ लगाने के पचास रुपये और दो हाथ के सौ रुपये लिए जा रहे हैं। दोनों हाथ और पैरों पर दो सौ व तीन सौ लिए जा रहे है। मेहंदी वाले जैसा डिजाइन वैसा पैसा भी वसूल कर रहे हैं। मेहंदी में पौराणिक कथाओं, अरेबिक स्टाइल और बेल वाली मेहंदी के डिजाइन की काफी डिमांड है। करवा चौथ पर राजयोग, 8:31 पर चंद्रोदय

शनिवार को करवा चौथ मनाया जाएगा। इस बार करवाचौथ पर अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं। पंडित ज्ञान गुरु के अनुसार, इस बार 11 साल बाद करवाचौथ पर राजयोग बन रहा है। इसके साथ ही सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग भी बन रहे हैं। तीन एक साथ शुभ योगों के होने के कारण इस बार करवाचौथ की पूजा अत्यंत ही शुभ मुहूर्त में होगी। इससे पहले 2007 में करवाचौथ पर राजयोग बना था।

chat bot
आपका साथी