नए आलू की आमद के बाद भी कम नहीं हुई कीमत

सहालग होने के कारण हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं। प्याज बढ़कर 60 रुपये किलो पहुंच गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 07:19 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 07:19 AM (IST)
नए आलू की आमद के बाद भी कम नहीं हुई कीमत
नए आलू की आमद के बाद भी कम नहीं हुई कीमत

कासगंज, संवाद सहयोगी। बाजार में नए आलू की आमद हो चुकी है। इसके बावजूद भी इसकी कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सहालगों के चलते हरी सब्जियां भी महंगी हो गई हैं। प्याज 60 रुपये किलो बिक रही है। सब्जी और आलू की महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है।

दीपावली से पहले आलू की कीमत आसमान पर थीं। 40 से 45 रुपये किलो बिक रहा था। उम्मीद थी कि दीपावली के बाद नया आलू बाजार में आ जाएगा, जिससे कीमत घट जाएगी। बाजार में नया आलू तो आ गया, लेकिन कीमत नहीं घटी। इसके विपरीत कीमतों में और इजाफा हो गया है। बीते सप्ताह तक हरी सब्जियों की कीमतें नीचे थीं, लेकिन सहालगों का दौर शुरू होते ही हरी सब्जियों की कीमत बढ़ गई हैं। साथ ही प्याज भी महंगी हुई है। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहेआम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। महंगी सब्जी खरीदना उसकी मजबूरी बन गई है। मंडी में आलू का थोक भाव 42 रुपये किलो है। खर्चा लगाकर 44-45 बैठ रहा है। 50 रुपये किलो फुटकर में बिक रहा है। आलू बेचना मुनाफे का काम नहीं है।

पुष्पेंद्र, सब्जी विक्रेता सहालगों में हरी सब्जी और प्याज की मांग बढ़ी है। इसलिए हरी सब्जी महंगी हुई हैं। सहालगों के बाद हरी सब्जियों की कीमत स्वयं नीचे आ जाएंगी।

दीपांशू, सब्जी कारोबारी

आंकड़ों की नजर में

सब्जी,पहले,अब

आलू,40,50

गोभी,10,25

पत्ता गोभी,10,25

सैम,40,60

टमाटर,40,60

पालक,10,15

प्याज,40,60

बथुआ,20,30

chat bot
आपका साथी