ग्रामीणों से लूटपाट, महिला के खीेंचे कुंडल

दिल्ली से लौट रहे ग्रामीण रोडवेज बस से चकेरी मोड़ पर उतरे थे कुंडल खींचने से महिला का कान फटा दूसरी महिला के हाथ में चोट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 09:37 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jul 2019 06:24 AM (IST)
ग्रामीणों से लूटपाट, महिला के खीेंचे कुंडल
ग्रामीणों से लूटपाट, महिला के खीेंचे कुंडल

जागरण संवाददाता, कासगंज : ढोलना थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात बदमाशों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट के बाद लूटपाट की। एक महिला के कान से कुंडल खींच लिए। ये सभी लोग दिल्ली में रहते हैं। रात में रोडवेज बस से उतरकर गांव जा रहे थे।

दौंकेली निवासी हरपाल अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। वे वहां ऑटो चालक हैं। हरपाल अपने बेटे संजय, पुत्रवधू अमरावती सहित रामश्री पत्नी रमेश चंद्र के साथ रोडवेज बस से घर आ रहे थे। इस बस में पड़ोसी गांव चकेरी के उदयभान, पत्नी संध्या, मुकेश पुत्र सुखराम भी थे। गुरुवार देर रात करीब सवा तीन बजे रोडवेज बस से सभी ग्रामीण चकेरी मोड़ पर उतरे। यहां से पैदल ही गांव के लिए जा रहे थे। कुछ दूरी चलते ही तीन बदमाशों ने इन्हें घेर लिया। इनके हाथ में डंडे थे। एक बदमाश के हाथ में तमंचा भी था। बदमाशों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट शुरू कर दी। रामश्री ने विरोध किया तो उसे डंडे से बुरी तरह पीटा। उसके हाथ में चोट आई है। एक बदमाश ने संध्या के कान के कुंडल खींच लिए। इससे संध्या का कान फट गया। मारपीट से हरपाल के भी चोट आई है। बदमाश इनसे नगदी और सोने-चांदी के आभूषण छीन भाग गए। ग्रामीणों के अनुसार, लूटे गए सामान की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। वारदात की जानकारी मिलने पर शुक्रवार दोपहर में एसपी सुशील घुले ने घटनास्थल पर पहुंच जांच की। सीओ आइपी सिंह भी मौके पर पहुंचे। ---------

बच्चे को उठाकर खेत में फेंका :

ग्रामीणों का कहना है कि लुटेरे काफी बेरहम थे। मारपीट के साथ ही एक वर्ष के मासूम बच्चे को भी खेत में फेंक दिया। इससे सभी लोग दहशत में आ गए।

---------

'चकेरी में कुछ बदमाशों द्वारा लूट की गई है। बदमाश आसपास के क्षेत्र के ही हो सकते हैं। जल्द वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।'

-सुशील घुले

एसपी

chat bot
आपका साथी