अन्नदाता ने भी भुला दिया कोरोना का भय

जिले में प्रतिदिन हजारों लोगों की कोरोना जांच हो रही है। पाजिटि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 04:39 AM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 05:05 AM (IST)
अन्नदाता ने भी भुला दिया कोरोना का भय
अन्नदाता ने भी भुला दिया कोरोना का भय

कासगंज, जागरण संवाददाता: जिले में प्रतिदिन हजारों लोगों की कोरोना जांच हो रही है। पाजिटिव भी मिल रहे हैं, इसके बावजूद लोग कोरोना को भुला बैठे हैं। मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे। शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं कर रहे हैं। नियमों को ताक पर रख मनमानी हो रही है।

----------------------

दोपहर 12 बजे : शहर के अमांपुर रोड स्थित गल्ला मंडी परिसर में जिले भर से अनाज बेचने आए किसानों की भीड़ थी। आश्चर्य था कि किसी भी अन्नदाता के चेहरे पर मास्क नहीं था। शारीरिक दूरी का पालन भूले बैठे थे। पल्लेदार भी नियमों का भुलाए हुए थे। आढ़तिया से लेकर कोठीवाल तक किसी प्रतिष्ठान पर सैनिटाइजर दिखाई नहीं दिया। हां इतना अवश्य था कि कुछ आढ़तिया मास्क पहने थे या फिर गमछे से चेहरा ढके थे।

----------------

दोपहर 12:30 बजे : मंडी समिति सचिव कार्यालय में भी कोरोना नियमों के पालन में ढिलाई थी। कर्मचारी मास्क लगाए थे लेकिन आने वाले लोगों पर इसकी कोई पाबंदी नहीं थी। कोविड डेस्क भी दिखाई नहीं दे रही थी।

chat bot
आपका साथी