बगैर लाइसेंस चल रही थी अचार फैक्ट्री

जागरण संवाददाता कासगंज जिले में देहात क्षेत्र में बगैर लाइसेंस खाद्य पदार्थों का निर्माण किया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 06:13 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:00 AM (IST)
बगैर लाइसेंस चल रही थी अचार फैक्ट्री
बगैर लाइसेंस चल रही थी अचार फैक्ट्री

जागरण संवाददाता, कासगंज : जिले में देहात क्षेत्र में बगैर लाइसेंस खाद्य पदार्थों का निर्माण किया जा रहा है। खाद्य एवं औषध प्रशासन की टीम ने सिढ़पुरा के गांव ढूंडरा में एक अचार फैक्ट्री को पकड़ा। मौके से 50 क्विटल आचार को सीज कराया है।

खाद्य एवं औषध प्रशासन को कई दिन से आचार बनने की शिकायत मिल रही थी। अभिहीत अधिकारी नादिर अली ने टीम के साथ में यहां पर छापा मारा तो राकेश कुमार द्वारा आचार का निर्माण कराया जा रहा था। आम सहित कई किस्म के 50 क्विटल आचार फैक्ट्री परिसर में मिले। मांगने पर निर्माता खाद्य विभाग का लाइसेंस भी नहीं दिखा सके। टीम ने मौके पर मिले 50 क्विटर आचार की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया। वहीं आचार का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा है।

--------

शारीरिक दूरी का करें पालन : अभिहीत अधिकारी नादिर अली ने कहा है कि बाजार में दुकानदार शारीरिक दूरी का पालन करें। खाद्य पदार्थ की बिक्री एवं निर्माण से पहले लाइसेंस लें, अन्यथा इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी