घट रहीं शारीरिक दूरियां, बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

अनलॉक में कोरोना के मरीजों की संख्या 850 बढ़कर पहुंच गई है। बसों और दुकानों पर में शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 06:06 AM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 06:06 AM (IST)
घट रहीं शारीरिक दूरियां, बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
घट रहीं शारीरिक दूरियां, बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

कासगंज, जागरण संवाददाता।

²श्य एक : वक्त सुबह 11 बजे। बस स्टैंड पर बरेली की तरफ जाने वाली बस के आते ही भीड़ टूटती है। न शारीरिक दूरी का ध्यान है और न ही चेहरों पर मास्क। बस में प्रवेश से पहले सैनिटाइजर की भी व्यवस्था नहीं थी। आगरा की तरफ जाने वाली बस में भी लोग बगैर मास्क बैठे हैं तो तीन की सीट पर चार लोग तक हैं।

²श्य दो : वक्त सुबह 12 बजे। दुकानदारों को दुकान पर पांच ग्राहक बैठाने की इजाजत है तो मास्क अनिवार्य है, लेकिन बाहरद्वारी पर एक सराफ की दुकान पर करीब आठ ग्राहक बैठे हुए हैं। दो या तीन ग्राहकों के चेहरों पर ही मास्क दिखाई दे रहा था। यही हाल शहर की अधिकांश दुकानों का है।

अनलॉक के साथ घटती दूरियां मरीजों की संख्या बढ़ा रही हैं। जिले में मरीजों की संख्या तेज रफ्तार से बढ़ रही है। जहां अनलॉक वन के शुभारंभ में जिले में मरीजों की संख्या 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी थी। वहीं पिछले 30 दिन में 302 मरीज बढ़े हैं यानी हर रोज औसतन दस मरीज बढ़ रहे हैं।

अनलॉक के साथ ही जिले में शारीरिक दूरी भी घट रही है। डग्गेमार वाहनों में लोग सफर कर रहे हैं, इनमें शारीरिक दूरी या बचाव के कोई इंतजाम नहीं हैं। न तो यह वाहन सैनिटाइज हो रहे हैं न ही लोग शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। कुछ यही हाल दुकानों का भी है। दुकानों पर भी अब पहले की तरह न तो सैनिटाइजर नजर आता है और न ही कोरोना का खौफ, जो संक्रमण को बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है।

सरकारी दफ्तर और थानों तक फैला कोरोना का संक्रमण: तमाम सुरक्षा बंदोबस्त के बाद भी कोरोना का संक्रमण सरकारी दफ्तरों के साथ थानों तक पहुंच गया है। जिले में अब तक तीन दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित मिल चुके हैं तो एसडीएम एवं सीओ स्तर के अधिकारियों के साथ में कई सरकारी कर्मचारी संक्रमित मिले हैं।

chat bot
आपका साथी