35 घंटे का लाकडाउन शुरू, आवाजाही पर रोक

जिले में 35 घंटे का लाकडाउन घोषित किया गया है। जो शनिवार रात अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 03:46 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 03:46 AM (IST)
35 घंटे का लाकडाउन शुरू, आवाजाही पर रोक
35 घंटे का लाकडाउन शुरू, आवाजाही पर रोक

संवाद सहयोगी, कासगंज : जिले में 35 घंटे का लाकडाउन घोषित किया गया है। जो शनिवार रात आठ बजे लागू हो गया जोकि सोमवार सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। आवाजाही पर रोक लगेगी। रविवार के लाकडाउन में सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। व्यापारिक प्रतिष्ठा और कार्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे।

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार के निर्देश पर कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 35 घंटे का लाकडाउन घोषित किया गया है। जो शनिवार रात आठ बजे से लागू हुआ है। रविवार को हाट बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान और कार्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे। नगर निकायों द्वारा सैनिटाइजेशन को लेकर अभियान चलाकर बाजारों और बस्तियों को सैनिटाइज कराया जाएगा। डीएम सीपी सिंह ने इस संबंध में शुक्रवार रात को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर रविवार के लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा है कि शनिवार रात आठ से सोमवार सुबह सात बजे के बाद अन्य दिनों में बंदी का समय रात नौ से सुबह छह बजे तक रहेगा।

----------------

यह रहेंगे प्रतिबंध से मुक्त

- स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं संचालित रहेंगी।

- रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर जाने वाले यात्रियों को टिकट अपने पास रखना है

- माल वाहक वाहनों के आवागमन पर कोई रोक नहीं है

- पेट्रोल पंप, राष्ट्रीय एवं राज्य मार्ग पर परिवहन सेवाएं जारी रहेंगी

- सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, कर्मचारी ड्यूटी संबंधी सेवा के लिए परिचय पत्र मान्य होंगे

- मंडी से होने वाला थोक व्यापार, फल, सब्जी, खरीद प्रतिबंध से मुक्त रहेगा।

- सरकारी अथवा गैर सरकारी मीडिया एवं न्यूज रिपोर्टिंग संस्थान का परिचय पत्र मान्य होगा

- औद्योगिक कारखाने कोरोना प्रोटोकाल के तहत संचालित होंगे।

--------------------------

रेलवे ने की व्यवस्थाएं, मंगाया आइसोलेशन कोच

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने भी अपनी व्यवस्थाएं बढ़ा दी हैं। कासगंज रेलवे स्टेशन पर आइसोलेशन कोच को मंगाकर खड़ा कर लिया गया है। स्टेशन को सैनिटाइज कराया गया है। कोरोना के नियमों के तहत यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति है। बिना मास्क यात्रियों के ट्रेन न करने की हिदायत दी जा रही है। डीआरएम के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि आइसोलेशन कोच में चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है।

chat bot
आपका साथी