शनिवार को जिले में मिले 15 कोरोना पाजिटिव

संवाद सहयोगी कासगंज जिले में कोरोना पाजिटिव का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:19 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:19 AM (IST)
शनिवार को जिले में मिले 15 कोरोना पाजिटिव
शनिवार को जिले में मिले 15 कोरोना पाजिटिव

संवाद सहयोगी, कासगंज : जिले में कोरोना पाजिटिव का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को 15 नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इनमें से कुछ होमआइसोलेट किया है। वहीं, कुछ को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

जिला अस्पताल सहित आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों की कोरोना जांच की गई। कुल 1940 सैंपल लिए गए। इनमें से 1030 एंटीजन टेस्ट थे। छह लोग कोरोना पाजिटिव मिले। आरटीपीसीआर की लैब से मिली जांच रिपोर्ट में नौ लोग कोरोना पाजिटिव मिले। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77 हो गई। आठ लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। छह लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। तीन केंद्र पर 183 को लगाया गया टीका

जिले में टीकाकरण के लिए मात्र तीन केंद्र ही बनाए गए। 500 का लक्ष्य निर्धारित था। इसके सापेक्ष 183 लोगों का टीकाकरण हुआ। 72 लोगों के वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। प्रतिदिन घट रही केंद्रों की संख्या एवं लक्ष्य इस बात का संकेत हैं कि जिले में वैक्सीनेशन की कमी दिखाई दे रही है। वैक्सीनेशन कराने वालों को किया पुरस्कृत

सीडीओ तेज प्रताप मिश्र एवं सीएमओ डा. अनिल कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में फ्रंट लाइन और हेल्थ वर्कस के लाभार्थियों का लकी ड्रा निकाला गया। लकी ड्रा में चयनित स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा की विश्नादेवी, सहावर की कुमकुम, सिढ़पुरा की शशी, अमांपुर की राखी को दो-दो हजार रुपये का चेक दिया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अंजुस मौजूद रहे। नमाज को मस्जिदों में न आएं बूढ़े और बच्चे

एक मीनार मस्जिद के इमाम कारी मुहब्बे अली बरकाती ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते छोटे बच्चे एवं 65 साल से अधिक आयु के लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने न आएं। घर पर ही नमाज अदा करें। जिले में वैक्सीनेशन की कमी है। शनिवार देर रात तक वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। रविवार से वैक्सीनेशन के केंद्र बढ़ा दिए जाएंगे।

- डा. अनिल कुमार, सीएमओ

रोगियों को मिलेगा बेहतर उपचार

संवाद सहयोगी, कासगंज : कोरोना काल में संक्रामक लोगों की संख्या बढ़ रही है। रोगियों को उपचार मिलता रहे, इसके लिए सीएचसी पर ओपीडी संचालित है। सीएमओ ने शनिवार को औचक निरीक्षण कर रोगियों से बातचीत कर अधीनस्थों से व्यवस्थाएं रखने को कहा है।

एक तो कोरोना फिर से पैर पसार रहा है। दूसरा, गर्मी के लगातार बढ़ने से संक्रामक रोग भी लोगों को चपेट में ले रहे हैं। इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी संचालित की जा रही हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी कोविड के चलते बंद कर दी गई है। शनिवार को सीएमओ अनिल कुमार ने शहर के अशोक नगर में स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इमरजेंसी वार्ड को हर समय अपडेट रखने के लिए कहा। सीएमओ ने बताया कि तीन दिनों से जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी