केंद्र प्रभारी न आने से नहीं हुई गेहूं खरीद

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : मलासा ब्लाक की साधन सहकारी समिति डींघ में बनाए गए सरकारी गेहूं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Apr 2018 01:49 AM (IST) Updated:Tue, 17 Apr 2018 01:49 AM (IST)
केंद्र प्रभारी न आने से नहीं हुई गेहूं खरीद
केंद्र प्रभारी न आने से नहीं हुई गेहूं खरीद

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : मलासा ब्लाक की साधन सहकारी समिति डींघ में बनाए गए सरकारी गेहूं क्रय केंद्र में सोमवार को केंद्र प्रभारी के न आने से गेहूं की खरीद नहीं हो सकी है।

सोमवार को साधन सहकारी समिति डींघ केंद्र पर गेहूं लेकर पहुंचे मुरलीपुर के फूलचंद्र सचान, मोहदियापुर के प्रेम नारायण शर्मा, डींघ गांव के राज नारायण द्विवेदी, कमल तिवारी, ताहर ¨सह आदि किसानों ने बताया कि वह दो दिनों पूर्व अपना गेहूं लेकर बेचने के लिए केंद्र पर लाए थे, लेकिन अभी तक गेहूं की तौल नहीं हो सकी है। केंद्र प्रभारी बिना सूचना दिए केंद्र से नदारत रहे। मलासा ब्लाक के एडीओ सहकारिता सत्यम शिवहरे ने बताया कि केंद्र प्रभारी शैलेंद्र प्रताप ¨सह द्वारा फोन पर लखनऊ जाने की जानकारी दी गई है। बिना पूर्व सूचना के केंद्र से अनुपस्थित रहने के बावत प्रभारी से जवाब तलब किया जाएगी।

chat bot
आपका साथी