अंधेरे में पांच सबस्टेशनों से जुड़े गांव

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : बुधवार देर रात आई आंधी-बारिश में विद्युत तंत्र को करार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 May 2018 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 04 May 2018 08:09 PM (IST)
अंधेरे में पांच सबस्टेशनों से जुड़े गांव
अंधेरे में पांच सबस्टेशनों से जुड़े गांव

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : बुधवार देर रात आई आंधी-बारिश में विद्युत तंत्र को करारा झटका दिया है। सबसे अधिक पुखरायां खंड में नुकसान हुआ है। सर्वे में 923 विद्युत खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं शुक्रवार को अमरौधा समेत पांच सबस्टेशनों से आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।

विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो आंधी-पानी से पुखरायां खंड के 6, रनियां खंड के 6 व झींझक खंड के 10 सबस्टेशनों की बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गई थी। शुक्रवार देर शाम तक पुखरायां खंड के तीन व झींझक खंड के दो सबस्टेशन नहीं चालू हो सके। 33 केवीए लाइन के 16 खंभे टूट गए। पुखरायां खंड के 21 फीडरों से आपूर्ति धड़ाम हो गई थी। शुक्रवार को अकोढ़ी, राजपुर, अमरौधा, नोनापुर व सरायं सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। 11 केवीए लाइन टूटने से पुखरायां खंड के 150 गांवों में अंधेरा है। रनियां में 72 व झींझक खंड के 93 गांवों की बिजली गुल है। शुक्रवार को पूरे दिन विद्युत कर्मी टूटे खंभे व क्षतिग्रस्त लाइनों की मरम्मत करने में जुटे रहे।

----------

आंधी-पानी से विद्युत तंत्र को काफी नुकसान हुआ है। पूरी तरह व्यवस्था पटरी पर आने में एक सप्ताह का वक्त लगने की उम्मीद है।

-एसके गुप्त, अधीक्षण अभियंता विद्युत

------------

अमरौधा में पेयजल संकट

बिजली आपूर्ति सुचारु न हो पाने से अमरौधा नगर पंचायत में ओवर हेड टैंक से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। लोगों को हैंडपंप से पानी भरना पड़ रहा है। अमरौधा सबस्टेशन के जेई निर्भय ¨सह ने बताया कि टूटे खंभों के स्थान पर नए खंभे लगाए जा रहे हैं। शनिवार शाम तक आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।

--------------

नुकसान एक नजर में

क्षतिग्रस्त खंभे पुखरायां खंड रनियां खंड झींझक खंड

33 केवीए 14 02 00

11 केवीए 452 112 109

एलटी पोल 127 61 62

क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर 09 00 10

chat bot
आपका साथी