बीएसएफ जवान की मौत पर जाम लगाकर हंगामा

संवाद सूत्र शिवली क्षेत्र के बैरी सवाई गांव में अवकाश पर आए बीएसएफ जवान की बीमारी से मौत ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Feb 2021 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2021 05:00 PM (IST)
बीएसएफ जवान की मौत पर जाम लगाकर हंगामा
बीएसएफ जवान की मौत पर जाम लगाकर हंगामा

संवाद सूत्र शिवली : क्षेत्र के बैरी सवाई गांव में अवकाश पर आए बीएसएफ जवान की बीमारी से मौत हो गई। जवान की प्रतिमा लगा पार्क बनवाए जाने की मांग कर ग्रामीणों ने बैरी-कल्याणपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे तक यातायात ठप रहा। एसडीएम व सीओ ने किसी तरह से समझाकर जाम खुलवाया।

बैरी सवाई गांव निवासी 38 वर्षीय रजनीश शुक्ला बीएसएफ में किशनगंज पश्चिम बंगाल में तैनात थे। 22 दिसंबर को अवकाश पर अपने घर आए थे जहां 30 दिसंबर को पेट दर्द हुआ तो डॉक्टरों को दिखाया था। बीमार होने के कारण उन्होंने छुट्टी बढ़वा ली। बुधवार रात कानपुर के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई। बीएसएफ जवान का शव गुरुवार को गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। इधर ग्रामीणों की भीड़ उनके घर पर जुट गई। रामूबाबा की अगुवाई में लोगों ने मृतक जवान की प्रतिमा व नाम से पार्क बनवाए जाने की मांग कर बैरी-कल्याणपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान वाहनों की कतार लग गई। एसडीएम मैथा राम शिरोमणि, सीओ रामशरण सिंह, कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर मौके पर पहुंचे। दोपहर 12 बजे से दो बजे तक लोग जाम लगाए रहे। आखिर में उच्चाधिकारियों के सामने बात रखने व उसके बाद ही प्रतिमा व पार्क बनवाए जाने का आश्वासन दिया गया तो लोग शांत हुए और सड़क से हटे, जिससे जाम खुल सका। सीओ राम शरण सिंह ने बताया कि जाम लगाने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बेटियों के सिर से उठ गया पिता का साया

रजनीश की मौत से बेटियों आकांक्षा, सुकन्या व बेटे पार्थ के सिर से पिता का साया उठ गया। तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं पत्नी रुचि, पिता अयोध्या प्रसाद, बहन रानी भाई अवनीश व बृजेश भी बदहवास हो गए। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि छुट्टी पर घर आने के बाद वह दुनिया छोड़कर चले जाएंगे।

chat bot
आपका साथी