Kanpur News: सगाई के चंद घंटे बाद आई मौत, मिनी ट्रक की टक्कर से कार सवार दो चचेरे भाइयों की मौत; खुशी मातम में बदली

30 वर्षीय एसी मैकेनिक शहबाज उर्फ राजा का निकाह तय हुआ था और रविवार को मंगनी थी। परिवार व दोस्तों संग वह लोग बिंदकी गए थे। रात में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद निकले थे। रात करीब 11.15 बजे वह लोग मूसानगर के सराय पहुंचे थे की पीछे से मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे शहबाज उसका पारिवारिक चचेरा भाई दोस्त फैज अनवर व आदिल गंभीर घायल हो गए।

By charutosh jaiswal Edited By: Vinay Saxena Publish:Mon, 12 Feb 2024 11:02 AM (IST) Updated:Mon, 12 Feb 2024 11:19 AM (IST)
Kanpur News: सगाई के चंद घंटे बाद आई मौत, मिनी ट्रक की टक्कर से कार सवार दो चचेरे भाइयों की मौत; खुशी मातम में बदली
हादसे में युवक और उसके भाई की मौत।- सांकेति‍क तस्‍वीर

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर (कानपुर देहात)। सगाई  कराकर लौट रहे युवक की कार को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे युवक व उसके चचेरे भाई की मौत हो गई। दो साथी गंभीर घायल हो गए। बिंदकी फतेहपुर से वह लौट रहे थे और लड़की पक्ष के लोग वहीं के थे।

अहरौली शेख भोगनीपुर के 30 वर्षीय एसी मैकेनिक शहबाज उर्फ राजा का निकाह तय हुआ था और रविवार को मंगनी थी। परिवार व दोस्तों संग वह लोग बिंदकी गए थे। रात में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद निकले थे। रात करीब 11.15 बजे वह लोग मूसानगर के सराय पहुंचे थे की पीछे से मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे शहबाज, उसका पारिवारिक चचेरा भाई 30 वर्षीय रिजवान, दोस्त फैज अनवर व आदिल गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस से उनको पुखरायां सीएचसी भेजा गया, जहां पर शहबाज व रिजवान को मृत घोषित कर दिया गया।

मातम में बदलीं खुशि‍यां 

वहीं, डॉक्टर राजवीर ने आदिल व अनवर को जिला अस्पताल रेफर किया। उनके सिर व पेट में चोट है। शहबाज के पिता पप्पू व रिजवान के पिता अनीस समेत स्वजन का रोकर बुरा हाल हो गया। एक तरफ जहां खुशी का माहौल था वहीं एक झटके में वह मातम में बदल गया।

यह भी पढ़ें: ट्रेन के आगे कूदकर देवर-भाभी ने दी जान, लव अफेयर से जोड़ा जा रहा मामला; शव देख लोगों के उड़े होश

ज‍िंदगी के नए सफर से पहले आ गई मौत

सभी बेहद दुखी थे कि शहबाज अपने जिंदगी के नए सफर को शुरू करने वाला था पर मौत पहले आ गई। मूसानगर इंस्पेक्टर अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा किया जाएगा। चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: कानपुर में बड़ा हादसा, कार के गड्ढे में गिरने से एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत; राहगीरों ने दो बच्चों की बचाई जान

chat bot
आपका साथी