आठ में दो शिकायतों का हुआ निस्तारण

जागरण संवाददाता कानपुर देहात समाधान दिवस में शनिवार को सीओ आशा पाल की अध्यक्षता में समा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:18 PM (IST)
आठ में दो शिकायतों का हुआ निस्तारण
आठ में दो शिकायतों का हुआ निस्तारण

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : समाधान दिवस में शनिवार को सीओ आशा पाल की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर आठ फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई, जिसमें दो का निस्तारण किया जा सका।

डेरापुर थाने आयोजित समाधान दिवस में राजस्व की सात शिकायतें दर्ज की गई। वहीं पुलिस की एक शिकायत आई, जिसमें मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण किया जा सका। इसके साथ ही सीओ ने पुलिस कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण शिकायत निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से ले और निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। इस दौरान थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, एसआइ गंधर्व सिंह, विमल कुमार, लेखपाल प्रीति, प्रियंका, अशोक, संतोष मौजूद रहे। वहीं रसूलाबाद थाने में सीओ विजयेंद्र दुबे की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उसरी निवासी रामकुआरी श्रीवास्तव ने पैतृक जमीन पर बिलहा निवासी प्रदीप दुबे सहित अन्य लोगों पर कब्जा करने का आरोप लगा शिकायत दर्ज कराई, जिस पर तहसीलदार को मौके पर जांच के लिए भेजा गया। स्थलीय निरीक्षण में शिकायत सही पाये जाने पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस दौरान छह फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई, जिसमें मौके पर दो शिकायतों को निस्तारण किया जा सका। सिकंदरा में एसडीएम व सीओ की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान छह फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई जिसमें एक का मौके पर निस्तारण किया जा सका। वहीं राजपुर मे तहसीलदार लखनलाल सिंह राजपूत एवं थानाध्यक्ष कपिल दुबे की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व संबधी तीन शिकायतें दर्ज की गई। वहीं सट्टी थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह पटेल ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। पांच शिकायतों में मौके पर चार का निस्तारण कराया गया। वहीं राजस्व संबंधी एक शिकायत को संबंधित अधिकारी को भेजा गया। अमराहट में थानाध्यक्ष प्रभात सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व संबंधी एक शिकायत आई, जिसमें किसी शिकायत का निस्तारण नहीं किया जा सका।

chat bot
आपका साथी