ट्रैक की मरम्मत से यातायात प्रभावित

संवाद सहयोगी झींझक (कानपुर देहात) शनिवार को दिल्ली हावड़ा रेल लाइन के झींझक व कं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 06:41 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 06:41 PM (IST)
ट्रैक की मरम्मत से यातायात प्रभावित
ट्रैक की मरम्मत से यातायात प्रभावित

संवाद सहयोगी, झींझक (कानपुर देहात): शनिवार को दिल्ली हावड़ा रेल लाइन के झींझक व कंचौसी स्टेशनों के बीच अप लाइन पर पटरी मरम्मत का काम कराया गया। इस कारण कानपुर टूंडला समेत कई ट्रेनें खड़ी रहीं। काम पूरा होने के बाद ट्रेनों को रवाना किया जा सका। इस बीच ट्रेन में सवार यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा।

पीडब्ल्यूआई स्टाप ने झींझक व कंचौसी स्टेशनों के बीच अप लाइन पर पटरी मरम्मत का काम करने के लिए शनिवार की दोपहर 3 बजकर 10 मिनट से 4 बजकर 50 मिनट तक ब्लॉक लिया था। तभी आयी कानपुर टूंडला मेमो को 4 बजकर 15 मिनट पर झींझक रेलवे स्टेशन की अप लूप लाइन पर रोक लिया गया। इसके बाद पीछे से आयी अप कालका मेल एक्सप्रेस को 4 बजकर 45 मिनट पर झींझक रेलवे स्टेशन की मेन लाइन पर रोक लिया गया। जबकि अप की मुरीएक्सप्रेस को नासरसेड़ा फाटक के पास रोक लिया गया। ब्लाक समाप्त होने पर 4 बजकर 52 मिनट पर करीब सात मिनट बाद कालका मेल को रवाना किया गया। इसके बाद 4 बजकर 53 मिनट पर करीब 8 मिनट बाद अप की मुरी एक्सप्रेस को रवाना किया गया। जबकि सबसे बाद में 4 बजकर 15 मिनट से लूप लाइन पर खड़ी कानपुर टूंडला मेमो को 5 बजकर 10 मिनट पर करीब 55 मिनट बाद रवाना किया जा सका। इस बीच ट्रेनों में सवार यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। स्टेशन मास्टर झींझक राजेन्द्र मीणा ने बताया कि झींझक कंचौसी स्टेशनों के बीच अप लाइन पर पटरी मरम्मत का काम चलने के कारण दोपहर 3 बजकर 15 मिनट से 4 बजकर 50 मिनट तक अप लाइन पर ब्लॉक था। जिसके कारण अप की सभी ट्रेनें जहां की तहां खड़ी की गयी थीं। ब्लॉक समाप्त होने पर पहले एक्सप्रेस ट्रेनों वा बाद में मेमो को रवाना किया गया था।

chat bot
आपका साथी