तीस लाख की हाट सजने से पहले ही ध्वस्त

संवाद सहयोगी सिकंदरा: तहसील क्षेत्र के राजपुर ब्लाक से जुड़ा कस्बा खोजाफूल में बीते दस वर्ष प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 06:40 PM (IST)
तीस लाख की हाट सजने से पहले ही ध्वस्त
तीस लाख की हाट सजने से पहले ही ध्वस्त

संवाद सहयोगी सिकंदरा: तहसील क्षेत्र के राजपुर ब्लाक से जुड़ा कस्बा खोजाफूल में बीते दस वर्ष पूर्व बनवाई गयी हाट बाजार से आज तक लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल सका। इन दिनों यह बाजार देख रेख के अभाव में गंदगी से भर गया है।

राजपुर ब्लाक के कस्बा खोजाफूल निवासी पूर्व प्रधान प्यारे खां, जगन्नाथ कटियार, कन्हैयालाल कुशवाहा, भूरे यादव आदि ने बताया कि कस्बे में बीते दस वर्ष पूर्व वर्ष 2008 के समय सरकार द्घारा चलाई गयी हाट बाजार योजना के तहत यहां भी ग्राम समाज की भूमि पर एक हाट बाजार बनवाई गयी थी। जिसमें बीस दुकानें व बीच में टीन शेड डालकर मंडी स्थल बनाये जाने के साथ चारों तरफ से बाउंड्री वाल बनाकर तैयार की गयी। यह हाट बाजार जिसकी लागत करीब पच्चीस से तीस लाख रूपये के करीब रही है। इस हाट बाजार में जहां सरकार के लाखों रूपये खर्च हो गए। अब तक इन दुकानों का आवंटन न कराए जाने के साथ ही इस हाट बाजार का संचालन वर्षों बीतने के बाद भी नहीं कराया गया है। वहीं खंड विकास अधिकारी ऊषा देवी ने बताया कि उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन फिर भी ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को हाट बाजार की साफ सफाए किये जाने के निर्देश दिए जाने के साथ ही पूरी जानकारी के बाद इसका संचालन कराया जायेगा ।

chat bot
आपका साथी