तीन गांवों में चोरों का धावा, नकदी-जेवर पार

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: शिवली व बरौर थाना क्षेत्र के तीन गांवों में मंगलवार रात चोर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 01:40 AM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 01:40 AM (IST)
तीन गांवों में चोरों का धावा, नकदी-जेवर पार
तीन गांवों में चोरों का धावा, नकदी-जेवर पार

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: शिवली व बरौर थाना क्षेत्र के तीन गांवों में मंगलवार रात चोरों ने धावा बोलकर नकदी व आभूषण पार कर दिए। पुलिस ने घटनाओं में छानबीन व चोरों की तलाश शुरू की है।

शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी सवाई निवासी लालजी मंगलवार रात करीब दस बजे खाना खाने के बाद घर के बाहर आकर सो गए और परिजन छत पर सोने चले गये थे। रात में चोरों ने पीछे की दीवार में लगा दरवाजा तोड़कर घर में घुसने के बाद कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर, 27 हजार रुपये, गैस सिलेंडर व कपड़े आदि पार कर दिए। सुबह नींद से जागने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई। इसी तरह संभरपुर गांव में रामजीवन के घर में पीछे की दीवार में सेंध काटकर घुसे चोरों ने बक्से में रखे 3500 रुपये, सोने चांदी के जेवर व कपड़े पार कर दिए। बुधवार सुबह जानकारी होने पर दोनों गांवों के पीड़ितों ने बाघपुर चौकी में सूचना दी। चौकी इंचार्ज बाघपुर शमशेर बहादुर ¨सह ने बताया कि दोनों मामलों की छानबीन व संदिग्ध चोरों की तलाश की जा रही है। बरौर थाना क्षेत्र के बह्मानौती गांव के संजय सचान के घर में पीछे की दीवार से चढ़कर घुसे चोर 50 हजार नकद व सोने चांदी के आभूषण समेत अन्य सामान ले गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने गांव पहुंचकर छानबीन की। उन्होंने बताया कि रात में मां रामजानकी घर में अकेली थीं। एसओ बरौर चंद्रशेखर दुबे ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन व चोरों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी