युवाओं ने शुरू किया गांव बचाओ जिला बचाओ अभियान

जागरण संवाददाता कानपुर देहात वैक्सीनेशन अधिक से अधिक हो इसके लिए अकबरपुर के युवाओं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:36 PM (IST)
युवाओं ने शुरू किया गांव बचाओ जिला बचाओ अभियान
युवाओं ने शुरू किया गांव बचाओ जिला बचाओ अभियान

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : वैक्सीनेशन अधिक से अधिक हो इसके लिए अकबरपुर के युवाओं ने गांव बचाओ जिला बचाओ अभियान शुरू किया है। गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही निश्शुल्क पंजीयन कर रहे, जिससे लोग वैक्सीन लगवाकर खुद को सुरक्षित करे।

मंगलवार को अकबरपुर के आयुष त्रिवेदी की अगुवाई में मनीष तिवारी, राहुल तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव ने अकबरपुर क्षेत्र के बंजारन डेरा गांव पहुंचकर लोगों को जागरूक कर बताया कि आखिर वैक्सीनेशन इतना जरूरी क्यों है। कोरोना के गंभीर परिणाम से बचाने को सभी से बेहिचक वैक्सीन लगवाने की बात कही। साथ ही कैंप लगाकर वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर निश्शुल्क रजिस्ट्रेशन किया। आयुष त्रिवेदी ने बताया कि बंजारन डेरा में कुल 44 लोगों का वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया है। प्रशासन के सहयोग से जल्द गांव में ही शिविर इन लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इस दौरान शिव सिंह नायक, रामकुमार, राकेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह, अनिल , दशरथ, जीवन, मीरा देवी, राकेश कुमार, विशंभर, अनूप, रामलखन योगेंद्र सिंह आदि ने वैक्सीनेशन के लिए अपना पंजीकरण कराया।

chat bot
आपका साथी