न आ पाने का मुख्यमंत्री को मलाल, फिर आने का किया वादा

जागरण संवाददाता कानपुर देहात मुख्यमंत्री जिले में आकर लोगों को संबोधित नहीं कर सके इसक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Dec 2021 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 31 Dec 2021 06:50 PM (IST)
न आ पाने का मुख्यमंत्री को मलाल, फिर आने का किया वादा
न आ पाने का मुख्यमंत्री को मलाल, फिर आने का किया वादा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : मुख्यमंत्री जिले में आकर लोगों को संबोधित नहीं कर सके इसका उन्हें मलाल है। उन्होंने फोन पर कहा कि प्रत्यक्ष रूप से नहीं आ पाया इसका मलाल है लेकिन यह वादा आप सभी से है कि जल्द ही दोबारा जिले की धरती पर आऊंगा। लोगों ने भी इतना सुना तो करतल ध्वनि से अपनी नाराजगी दूर होने का संकेत दिया।

सुबह नौ बजे से ही सर्दी व कोहरे के बीच मैदान में लोग जुटने लगे। दोपहर 12:10 पर मुख्यमंत्री को यहां हेलीपैड पर उतरना था, लेकिन घने कोहरे के चलते यह संभव नहीं हो पाया। इसके बाद दोपहर 1:34 पर हेलीकाप्टर आसमान में आया और आवाज सुनाई दी तो लोग जोश से नारेबाजी करने लगे लेकिन हेलीकाप्टर दृश्यता कम होने से उतर न सका। इसके बाद एक चक्कर लगाकर हेलीकाप्टर रायबरेली में जनसभा के लिए चला गया। इस दौरान मंच से नेता आस बंधाते रहे कि वहां कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री यहां आएंगे आप धैर्य बनाकर रखें। इसके बाद फिर एक बार हेलीकाप्टर आया, लेकिन मौसम के चलते न उतर सका। इसके बाद डीएम व भाजपा नेता मुख्यमंत्री कार्यालय में संपर्क करने लगे। काफी देर के बाद प्रयास के बाद मोबाइल फोन पर संपर्क हो सका। इसके बाद सीएम ने सभी को संबोधित किया। यहां न आ पाने का दर्द उनके संबोधन में छलका, उन्होंने जल्द सभी से दोबारा आने का वादा किया। इसी आस में सभी जनसभा मैदान से रवाना हुए।

chat bot
आपका साथी