कैसे पीले होंगे कन्या के हाथ, कोरोना ने लगाया ग्रहण

संवाद सहयोगी भोगनीपुर कोरोना संक्रमित युवक मिलने से हॉटस्पॉट बने नेरा कृपालपुर गांव क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 11:12 PM (IST)
कैसे पीले होंगे कन्या के हाथ, कोरोना ने लगाया ग्रहण
कैसे पीले होंगे कन्या के हाथ, कोरोना ने लगाया ग्रहण

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : कोरोना संक्रमित युवक मिलने से हॉटस्पॉट बने नेरा कृपालपुर गांव के लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। इस गांव में एक कन्या की शादी संशय में पड़ गई है। कन्या के हाथ कैसे पीले होंगे, इस बात को लेकर पिता के माथे पर चिता की लकीरें खिच गई हैं। नेरा कृपालपुर गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी 25 जून को होने की बात तय हुई है, लेकिन गांव हॉटस्पॉट बन जाने के कारण शादी कार्यक्रम संशय में पड़ गया है। कन्या के पिता ने एसडीएम राजीव राज व तहसीलदार रामशंकर वर्मा को शादी कार्यक्रम का परमिशन व कार्ड दिखाते हुए बताया कि 25 जून को उसकी पुत्री की शादी का कार्यक्रम तय है। शादी कार्यक्रम के लिए एसडीएम साहब की ओर से अनुमति भी मिल गई है। कन्या के पिता की बात सुनने के बाद अधिकारियों ने हॉटस्पॉट बने गांव में शादी की अनुमति देने से मना कर दिया है। तहसीलदार रामशंकर वर्मा ने बताया कि नेरा कृपालपुर गांव के एक व्यक्ति को उसकी पुत्री की होने वाली शादी की अनुमति दे दी गई थी, लेकिन हॉटस्पॉट बन जाने के कारण शादी की अनुमति रद कर दी गई है। एडीओ पंचायत हरिओम सक्सेना ने सोमवार को सफाई कर्मियों ने माध्यम से पूरे गांव मे दवा का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन कराया। सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डॉ. विकास कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित युवक को कोविड अस्पताल गजनेर भेजा गया है। उसकी पत्नी व बच्चो समेत परिवार के करीब 12 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर सभी को आरएसजीयू परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां में क्वारंटाइन कराया गया है। हॉटस्पॉट बने नेरा कृपालपुर गांव में सेनेटाइजेशन कराने के साथ ही रास्ता सील कर आवागमन बंद कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी