भटेलिनपुरवा के पास कुत्तों के आतंक से वाहन सवार परेशान

संवाद सहयोगी झींझक मंगलपुर रोड पर भटेलिनपुरवा गांव के पास आवारा कुत्तों का आतंक ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 06:37 PM (IST)
भटेलिनपुरवा के पास कुत्तों के आतंक से वाहन सवार परेशान
भटेलिनपुरवा के पास कुत्तों के आतंक से वाहन सवार परेशान

संवाद सहयोगी, झींझक : मंगलपुर रोड पर भटेलिनपुरवा गांव के पास आवारा कुत्तों का आतंक है। यहां आने जाने वाले वाहन सवारों पर यह हमलाकर काट लेते हैं या फिर वाहन सवार गिरकर घायल हो जाते हैं। मृत पशुओं की खाल निकालकर शव यहां फेंके जाने से कुत्ते दिनभर सड़क पर जमा रहते हैं। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार इधर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

मंगलपुर रोड पर भटेलिनपुरवा गांव के मोड़ के पास सड़क किनारे की भूमि में मृत पशुओं की खाल निकालने के बाद शव वहीं छोड़ दिया जाता है। मृत पशु का मांस खाने के लिए आसपास के गांव के दर्जनों कुत्ते एकत्र होते हैं और सड़क पर घूमते रहते हैं। मांस खाने वाले कुत्ते सड़क पर निकलने वाले राहगीरों पर भी अक्सर हमला कर घायल कर देते है। झींझक निवासी कन्हैया गुप्ता, मंगलपुर निवासी प्रमोद राजपूत का कहना है कि इस रोड पर आवागमन करते समय भटेलिनपुरवा मोड़ के पास मौजूद कुत्तों के कारण डर लगता है। रोजाना गुजरने वाले वाहन सवारों को तो इनके होने का पता होता है और वह पहले से ही खतरा भांपकर सतर्क हो जाते हैं, लेकिन अनजान वाहन सवारों के लिए यह मुसीबत बनते है। कटखने हो चुके कुत्ते कई लोगों को काट चुके हैं, इसके अलावा अचानक से वाहन सवार के पीछे दौड़ने पर दोपहिया वाहन सवार कई बार गिरकर चुटहिल भी हो चुके हैं। एसडीएम सिकंदरा आरसी यादव ने बताया कि गांव के लेखपाल से जांच करवाकर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी