बेपरवाही के चलते बल्लियों में झूल रहे तार

संवाद सहयोगी सिकंदरा: कनेक्शन तो कर दिए लेकिन बिजली के तार घर तक कैसे पहुंचेंगे विभाग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 07:24 PM (IST)
बेपरवाही के चलते बल्लियों में झूल रहे तार
बेपरवाही के चलते बल्लियों में झूल रहे तार

संवाद सहयोगी सिकंदरा: कनेक्शन तो कर दिए लेकिन बिजली के तार घर तक कैसे पहुंचेंगे विभाग ने इसकी ¨चता नहीं की। दस साल हो गए लोग बल्लियों के सहारे आ रहे तारों से ही कनेक्शन लेकर रोशनी कर रहे हैं। यह तरीका उनके लिए कभी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।

विद्युत सब स्टेशन जैनपुर से कस्बा राजपुर में पैलावर गांव को सप्लाई जाती है। मु़गल रोड के किनारे सड़क के दोनों ओर नई बस्ती में रहने वाले लोगों में सर्वेश कटियार, विनोद कटियार, ऋषि गुप्ता, धर्मेन्द्र राठौर, फूलचन्द्र कठेरिया, लालू यादव, मनीष, अमित, राजकिशोर पाल, बीरेंद्र नायक, आदि ने बताया कि बीते दस वर्षों पूर्व सब स्टेशन कर्मियों द्घारा बिजली आपूर्ति के लिए मु़गल रोड के किनारे नई बस्ती के लोगों को कनेक्शन दिए गए थे। लेकिन बिजली आपूर्ति कराए जाने की व्यवस्था के लिए अब तक कई वर्षों बाद भी पोल तक नहीं लग सके हैं। आपूर्ति के लिए लोग अपने-अपने घरों के पास लकड़ी व बांस की बल्लियां लगाकर लाइन लिए हुए हैं। बिजली सब स्टेशन कर्मियों से कई बार मांग किये जाने के साथ ही तहसील दिवसों में भी लिखित सूचनायें दर्ज कराई गयी हैं लेकिन अब तक पोल नहीं लगाए जा सके। सिकंदरा के एसडीओ आरके वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं मिली है, जानकारी किये जाने के बाद समस्या हल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी