मानदेय न मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे शिक्षामित्र

संवाद सहयोगी सिकंदरा परिषदीय स्कूलों के शिक्षामित्रों को छह महीने से मानदेय का भुगतान नह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 07:54 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 07:54 PM (IST)
मानदेय न मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे शिक्षामित्र
मानदेय न मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे शिक्षामित्र

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : परिषदीय स्कूलों के शिक्षामित्रों को छह महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ। आर्थिक स्थिति बिगड़ने से उनके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिलाध्यक्ष का आरोप है कि कई बार विभाग के कार्यालय में फरियाद की गई, लेकिन कर्मियों की मनमानी के कारण उन्हें मानदेय नहीं मिल पा रहा है।

प्राथमिक शिक्षा मित्र संगठन जिलाध्यक्ष श्याम सिंह भदौरिया, उपाध्यक्ष विवेक द्विवेदी, वीरेंद्र निषाद, ब्लाक अध्यक्ष जगरूप सिंह यादव आदि शिक्षामित्रों ने बताया कि जिले के प्राथमिक स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों को अप्रैल के बाद से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। मानदेय न मिलने से उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। परिवार के सामने कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होने के साथ भुखमरी की स्थिति आ गई है। महीनों से चुनौतीपूर्ण माहौल में जीवन गुजार रहे। शिक्षामित्रों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया मगर कहीं सहायक पटल तो कहीं लेखा विभाग के कर्मियों की मनमानी के कारण उन्हें अब तक मानदेय नहीं भेजा गया है। जून का मानदेय उन्हें दिया नहीं जाता मई से लेकर अबतक करीब छह माह हो चुके हैं। आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे विभागीय कर्मियों को दूसरे के त्यौहार, परिवार के भरण पोषण की कोई चिता ही नहीं है। दीपावली का पर्व नजदीक है लेकिन विभागीय कर्मी हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े शिक्षामित्रों का मानदेय सितंबर तक खातों में पहुंचाया जा चुका है। बेसिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी देख रहे पटल सहायकों से बात कर शीघ्र मानदेय भिजवाएंगे।

chat bot
आपका साथी