खाद दुकानों पर छापेमारी कर एकत्र किए नमूने

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में गुरुवार को कृषि विभाग की टीमों ने अलग अलग तहसील

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 08:55 PM (IST)
खाद दुकानों पर छापेमारी कर एकत्र किए नमूने
खाद दुकानों पर छापेमारी कर एकत्र किए नमूने

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में गुरुवार को कृषि विभाग की टीमों ने अलग अलग तहसील क्षेत्र में खाद की दुकानों पर छापेमारी की। चार दुकानों से उर्वरक के नमूने भी भरे गए हैं। कालाबाजारी व किसानों को परेशान करने को लेकर आगाह किया गया है।

उपनिदेशक कृषि विनोद यादव व कृषि अधिकारी सुमित पटेल की अगुवाई में छापेमारी की गई। जिला कृषि रक्षा अधिकारी की टीम ने मैंथा एवं रसूलाबाद में खाद दुकानों पर छापेमारी कर उर्वरक नमूने ग्रहण किए गए। कुल 23 दुकानों में छापा मारा गया। दुकानदारों से कहा गया कि उर्वरक बैग पर अंकित मूल्य पर ही उर्वरक की बिक्री करें व किसानों को पॉस मशीन से प्रिट उपलब्ध कराएं। अपनी दुकान पर रेड बोर्ड स्टाक बोर्ड का प्रदर्शन करें बिक्री रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर को समय समय पर दुरूस्त रखें। कृषकों को जोत बही एवं आधार को दिखाने पर ही आवश्यकता अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराएं। जनपद में पर्याप्त मात्रा में यूरिया डीएपी पोटाश एवं अन्य रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता है। मिश्रा खाद भंडार हरिहरपुर तहसील सिकंदरा एवं सफी एंड संस रसधान तहसील सिकंदरा को अभिलेखों का सही तरीके से रखरखाव न करने पर चेतावनी दी गई। उर्वरक विक्रेताओं को कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करने व टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए गए। यह भी कहा गया कि वह अपनी दुकान पर सैनिटाइजर एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करें। थोक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि वह अपने संबंधित फुटकर विक्रेताओं को पॉस मशीन के संचालन व रियल टाइम एकनॉलेजमेंट करने के लिए अपने स्तर से प्रेरित करें। साथ ही यूरिया एवं डीएपी उर्वरक के साथ अन्य उत्पादों की टैगिग न करें। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पकड़ी जाती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी