नेटवर्क में फंसा गरीबों का राशन

संवाद सूत्र, मुंगीसापुर: राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से शासन ने ईपोस मशीनों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 08:26 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 08:26 PM (IST)
नेटवर्क में फंसा गरीबों का राशन
नेटवर्क में फंसा गरीबों का राशन

संवाद सूत्र, मुंगीसापुर: राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से शासन ने ईपोस मशीनों के द्वारा राशन वितरण शुरू कराया है। ईपोस मशीनों में नेटवर्क न आने की समस्या पर उपभोक्ता परेशान हैं। कई दिनों तक चक्कर लगाने के बावजूद लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है।

डेरापुर विकासखंड के खिरवां गांव में रामजीवन के नाम राशन दुकान है। नेटवर्क न आने के कारण बीते 6 फरवरी से राशन वितरण नहीं हो पा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं के अलावा राशन विक्रेता भी परेशान हैं। राशन की दुकान पर सुबह से लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। साथ ही राशन न मिल पाने पर लोग हंगामा काटते हैं। ग्रामीण किरण देवी, अनीता, रमेश, सुशील, रेशमा, रामसखी, जसोदा, राखी, रीना, सावित्री आदि ने बताया कि वह लोग प्रतिमाह राशन पाने के लिए रोज चक्कर काटते रहते हैं। जिसके कारण वह लोग अपने अन्य जरूरी कामों को नहीं निपटा पाते हैं। सिर्फ राशन लेने के लिए दिन भर दुकान के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कोटेदार रामजीवन ने बताया कि 5 व 6 तारीख को कुछ समय के लिए नेटवर्क आने पर 130 लोगों को राशन वितरण किया गया। ¨कतु उसके बाद से नेटवर्क समस्या के चलते नियमित रूप से राशन वितरण नहीं हो पा रहा है।

chat bot
आपका साथी