बारिश में तालाब बन गई पुखरायां की मुख्य सड़क

संवाद सहयोगी भोगनीपुर पुखरायां मुख्य रोड पर अहरौली शेख के सामने जल निकासी की व्यवस्था न ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:32 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:32 PM (IST)
बारिश में तालाब बन गई पुखरायां की मुख्य सड़क
बारिश में तालाब बन गई पुखरायां की मुख्य सड़क

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: पुखरायां मुख्य रोड पर अहरौली शेख के सामने जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बारिश में जलभराव ऐसा हुआ कि तालाब सा नजारा हो गया। राहगीरों को इससे बड़ी परेशानी हुई।

पुखरायां पटेल चौक से अहरौली शेख गांव की सीमा तक दो किलोमीटर लंबी पुखरायां मेनरोड का निर्माण दस वर्ष पूर्व कांशीराम जी समग्र शहरी विकास योजना के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था। विभाग ने जल निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर नालियां बनवाई थीं, लेकिन सड़क के किनारे बने कई मकानों के भवन स्वामियों ने अपने मकानों के सामने नालियां तोड़कर घरों में आवागमन के लिए मिट्टी की पुराई कर दी। इससे घरों का गंदा पानी व बारिश में सड़क लबालब भर जाती है। गुरुवार को बारिश के कारण सड़क तालाब के रूप मे तब्दील हो गई है। पैदल आने जाने वालों को बहुत समस्या हुई और कई लोगों के तो गिरकर कपड़े भी गंदे हो गए। लोक निर्माण विभाग के एई एसके सक्सेना ने बताया कि शीघ्र ही पुखरायां मेनरोड के किनारे बनी नालियां तोड़ने वाले भवन स्वामियों को नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी। नालियों की मरम्मत कराकर जल निकासी की समस्या का समाधान कराकर सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी