पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरों का गिरोह, पांच गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: लग्जरी वाहनों से हाईवे व प्रमुख राजमार्गों पर घूमकर ट्रक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:02 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:01 PM (IST)
पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरों का गिरोह, पांच गिरफ्तार
पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरों का गिरोह, पांच गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: लग्जरी वाहनों से हाईवे व प्रमुख राजमार्गों पर घूमकर ट्रक चालकों को बंधक बना लूटपाट करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने सरगना सहित गिरोह के पांच सदस्यों को तमंचा व चाकू सहित बंदी बना लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त कार, लूटा गया मोबाइल व 3356 रुपये भी बरामद कर लिए।

कबीरगंज बिहार से 16 टन चावल ट्रक में लादकर चालक मझौली थाना महानपुर जिला गया बिहार निवासी अखिलेश कुमार व महोलिया थाना महानपुर गया बिहार निवासी क्लीनर दिनेश कुमार करनाल हरियाणा जा रहे थे। सोमवार रात करीब 1 बजे सिकंदरा थाना क्षेत्र के ग्राम पीतमपुर के पास पीछे से आए कार सवार छह बदमाशों ने ओवर टेक कर ट्रक रोकने के बाद चालक क्लीनर को पीटा, इसके बाद एक मोबाइल व 12 हजार रुपये छीन लिया था। इसके बाद कार सवार ट्रक चालक व क्लीनर को बंधक बना कार से अगवा कर लबेदी थाना क्षेत्र के चंदपुरा नहर पुल के पास फेंक कर फरार हो गए थे। इसी कंपनी के दूसरे ट्रक चालक की सूचना पर औरैया व इटावा पुलिस को अवगत करा सीओ डेरापुर तेज बहादुर ¨सह ने सिकंदरा के इंस्पेक्टर मानिक चंद्र, एसएसआई दिनेश कुमार व अमराहट एसओ दिग्विजय ¨सह की टीम के साथ लुटेरों का पीछा किया। सूचना मिलते ही सक्रिय हुए अजीतमल इंस्पेक्टर बलराजशाही ने अधीनस्थों के साथ हाईवे टोल के पास घेरेबंदी कर लूटे गए ट्रक सहित लुटेरे अजय ¨सह पुत्र तिलक ¨सह निवासी गोपालपुरा (भोगनीपुर)थाना चकरनगर इटावा को दबोच लिया था। उसका साथी मोनू उर्फ भूपेंद्र उर्फ पुष्पेंद्र पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इसके पहले लुटेरे अजीतमल टोल से पुलिस को चकमा देकर निकल चुके थे। पकड़े गए लुटेरे से की गई पूछतांछ के बाद कानपुर देहात पुलिस ने औरैया व इटावा पुलिस के साथ घेरेबंदी कर कार सवार लुटेरों में अमरेंद्र ¨सह उर्फ राज कुमार उर्फ बबलू ठाकुर पुत्र लखना थाना बकेवर इटावा, दीपक ¨सह परिहार पुत्र सुनील ¨सह निवासी पिपरौली गढि़या थाना सहसों इटावा, अक्षय कुमार तिवारी पुत्र दिनेश कुमार निवासी इंद्रवती थाना बकेवर इटावा व राम जी त्रिपाठी पुत्र रूप नारायण निवासी बछेड़ी थाना चकर नगर इटावा को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने लूटा गया मोबाइल व रुपये, लूट में प्रयुक्त कार, 4 तमंचे व 8 कारतूस, एक चाकू भी बरामद कर लिया। एसपी राधेश्याम ने बताया कि पकड़ा गया लुटेरा दीपक ¨सह परिहार गिरोह का सरगना बताया गया है। फरार लुटेरे भूपेंद्र उर्फ मोनू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। बताया कि गिरोह को दबोचने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है। फरार लुटेरे की गिरफ्तारी के बाद गिरोह को सूचीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी