अब गलियों में भी मदद को पहुंचेगी यूपी-100

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: मिशन यूपी 100 को और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस के बेड़े मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 01:38 AM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 01:38 AM (IST)
अब गलियों में भी मदद को पहुंचेगी यूपी-100
अब गलियों में भी मदद को पहुंचेगी यूपी-100

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: मिशन यूपी 100 को और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस के बेड़े में बाइक भी शामिल की गई हैं। उम्मीद है कि बाइक सवार पुलिस जवान गलियों में भी पहुंचकर पीड़ित की मदद करेंगे और अपराध के रोकथाम में सार्थक होंगे। एसपी ने पुलिस लाइन से झंडी दिखा कर 17 बाइक रवाना कीं।

एसपी/डीआइजी रतनकांत पाडेय ने कहा कि अभी तक यूपी 100 को घटना स्थल पर तत्काल पहुंचने के लिए चार पहिया वाहन मुहैया कराए गए थे। सामने आया कि वाहन खराब सड़कों व गलियों में नहीं पहुंच पाते थे और घटना स्थल से कुछ दूरी पर रुकना पड़ता था। मिशन यूपी 100 का नारा है कि दिन हो या रात, शहर हो या देहात, यूपी 100 हमेशा आपके साथ..। इसे साकार करने के लिए बाइक के काफिलों को यूपी 100 के बेड़े में शामिल किया गया है। इससे अब संकरी गलियों और खराब रास्तों पर भी बाइक सवार पुलिस जवान आसानी से पहुंचेंगे। बाइक में जीपीएस के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी देने के लिए एराइवल बटन लगा है। हर बाइक पर दो-दो जवान तैनात रहेंगे। पूरा सिस्टम यूपी 100 कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा, जहां से बाइक की मानीट¨रग होगी। बाइक में चालक के साथ बैठने वाले जवान को प्रोटोफोन भी मुहैया कराया गया है। जनपद में 15 थानों और दो रिपोर्टिंग चौकियों के लिए 17 बाइक्स मुहैया कराई गई हैं। कार्यक्रम मे एएसपी एके श्रीवास्तव, सीओ एपी श्रीवास्तव, सभी थानों के इंस्पेक्टर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी