नोडल सचिव ने रूरा की गलियों में पैदल घूम कर देखी व्यवस्थाएं

संवाद सूत्ररूरा जिला नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने गुरुवार की शाम को कस्बा के शेरगंज म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:02 AM (IST)
नोडल सचिव ने रूरा की गलियों में पैदल घूम कर देखी व्यवस्थाएं
नोडल सचिव ने रूरा की गलियों में पैदल घूम कर देखी व्यवस्थाएं

संवाद सूत्र,रूरा: जिला नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने गुरुवार की शाम को कस्बा के शेरगंज मोहल्ले की गलियों में पैदल भ्रमण कर समस्याएं देखीं। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास के लिए चयनित साढ़े पांच सौ लोगों मे चार सौ लोगों का रुपया आने पर डूडा के पीओ को फटकार लगाई।

शाम करीब साढ़े पांच बजे रूरा आए नोडल सचिव ने सबसे पहले शेरगंज मुहल्ले की गलियों में जाकर निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों की स्थिती देखी। उन्होंने पीओ डूडा मुकेश सिंह से आवासों के बारे में जानकारी ली। कुल साढ़े पांच सौ आवासों में मात्र चार सौ आवासों का ही रुपया आने पर डूडा पीओ को फटकार लगाई। निरीक्षण में पशुपालकों के मवेशियों के द्वारा गलियों के इंटरलॉकिग को गंदा व क्षतिग्रस्त देख ईओ पवन किशोर मौर्य को समस्त पशुपालकों को चिन्हित करने और जो लोग आम रास्ते में मवेशी बांध रहे हैं उनसे जुर्माना वसूलने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर सभासद संजय यादव ने अधूरे पड़े सार्वजनिक शौचालय व उसके बाहर अवैध निर्माण करने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम से जांचकर कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान सभासद संजीव गुप्ता व सभासद पति बउआ भदौरिया ने अपने अपने वार्डो की शिकायत की। इसके बाद नोडल सचिव ने सीएचसी भवन को बारीकी से देखा जिसमें डॉक्टर रूम, ऑपरेशन कक्ष, सहित अन्य कमरों में जाकर बिजली, पानी आदि की व्यवस्था देखीं। निर्माण निगम के आरई राकेश श्रीवास्तव से सीएचसी निर्माण की लागत व खर्चे आदि की जानकारी लेकर संतुष्टि जताई। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ जोगिंदर सिंह, एसडीएम आनन्द सिंह, सीओ अर्पित कपूर, एआरइ हर्मेंद्र के अलावा कस्बा इंचार्ज अतुल गौतम के अलावा भाजपा के राजन शुक्ला सहित रहे।

chat bot
आपका साथी