हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में धरा गया 'मुन्नाभाई'

हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में धरा गया मुन्नाभाई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:02 AM (IST)
हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में धरा गया 'मुन्नाभाई'
हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में धरा गया 'मुन्नाभाई'

संवाद सहयोगी, डेरापुर (कानपुर देहात) : डेरापुर तहसील क्षेत्र के गांधी इंटर कॉलेज नोनारी में दूसरे के स्थान पर हाईस्कूल परीक्षा दे रहे युवक को जिला विद्यालय निरीक्षक ने पकड़ लिया। केंद्र व्यवस्थापक ने आरोपित के विरुद्ध डेरापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

परौख गांव के झलकारी बाई इंटर कॉलेज का सेंटर इस विद्यालय में आया है। शनिवार सुबह की पाली में अंग्रेजी का पेपर था। कमरा नंबर एक में परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक हरिओम दीक्षित ने नकल कर रहे एक परीक्षार्थी को पकड़ लिया। आधार कार्ड से मिलान पर उसका चेहरा मैच नहीं किया। शक होने पर कक्ष निरीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापक को जानकारी दी। केंद्र व्यवस्थापक की सूचना पर पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक अरविद कुमार ने कड़ाई से पूछताछ की। जिस पर परीक्षा दे रहे युवक ने अनुज कुमार निवासी परौख की जगह परीक्षा देने की बात स्वीकारी। उसने अपना नाम अवनीश कुमार निवासी परौंख बताया। उसने बताया कि वह बीएससी कर चुका है। छात्र का दोस्त होने के नाते वह मदद करने आया था। उसने पहले के पेपर देने की बात भी स्वीकारी। अवनीश के फोन करने पर असली परीक्षार्थी विद्यालय आया। जिस पर प्रधानाचार्य ने दोनों को पुलिस के सिपुर्द कर दिया। डेरापुर थाना प्रभारी नीरज कुमार यादव ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक ललित मोहन की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी आदि का मुकदमा दर्ज किया है। डीआइओएस ने बताया कि छात्र की यह सूचना बोर्ड को भेजी जा रही है। इसने पूर्व में जो पेपर दिए हैं, उन्हें निरस्त कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी