राज्यमंत्री ने सड़क का किया लोकार्पण, चौपाल लगा सुनी समस्याएं

संवाद सूत्र रूरा झींझक ब्लाक के कारिगापुर बनीपारा गांव व झींझक के जौरवा गांव में इं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 11:46 PM (IST)
राज्यमंत्री ने सड़क का किया लोकार्पण, चौपाल लगा सुनी समस्याएं
राज्यमंत्री ने सड़क का किया लोकार्पण, चौपाल लगा सुनी समस्याएं

संवाद सूत्र, रूरा : झींझक ब्लाक के कारिगापुर, बनीपारा गांव व झींझक के जौरवा गांव में इंटरलाकिग सड़क का शुक्रवार को राज्यमंत्री ने लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी।

कारिगापुर गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर के पास आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित राज्य मंत्री अजीत पाल ने ग्रामीणों को भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया की कोरोना महामारी में व्यापारियों व दुकानदारों को मुख्यमंत्री ने छह दिन की छूट दे रखी है। इसके अलावा गांव में लोगों को मनरेगा के तहत काम दिया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने 15.25 लाख रुपये की लागत से बनी 330 मीटर इंटरलाकिग सड़क का लोकार्पण किया। प्रधान संजू सिंह ने गांव में बरातशाला बनवाए जाने की मांग रखी। डगराहा प्रधान राजन शुक्ला, सिठमरा मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह के अलावा उमेश पाल, राधा मोहन तिवारी, निखिल सिंह, इंद्रपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसके पूर्व कस्बा में भाजपा के कमलेश पांडेय, रजोल शुक्ला, दिनेश पालीवाल, राम बाबू शुक्ला, अरुण पांडेय, प्रधान संघ के प्रमोद शुक्ला ने मंत्री का स्वागत किया। बाद में राज्यमंत्री ने 4.40 लाख की लागत से संदलपुर ब्लाक के जौरवा गांव में बनी 100 मीटर सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने सुमेर का पुरवा गांव में भी इंटरलॉक सड़क का लोकार्पण किया। भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष परवेश कटियार, जिला महामंत्री निखिल सिंह, प्रशांत गौतम, डेरापुर मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह, महेश पाल, कमलजीत निषाद, विकास कटियार, वीरसिंह जादौन व संजय पाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी