माती रोड यानी टेंपो-आटो अराजकता का अड्डा

माती रोड यानी टेंपो-आटो अराजकता का अड्डा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 06:05 AM (IST)
माती रोड यानी टेंपो-आटो अराजकता का अड्डा
माती रोड यानी टेंपो-आटो अराजकता का अड्डा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अकबरपुर में माती रोड पर टेंपो व आटो अराजकता का अड्डा बना है। हालात ये हैं कि सड़क के दोनों और नाली बनने के बाद भी टेंपो-ऑटो अराजकता का असर है कि सड़क संकरी है। बीच सड़क सवारियां उतारना व बिठाना आम बात है। अचानक बीच सड़क पर ही टेंपो-ऑटो चलते हुए मुड़ने से आए दिन पैदल राहगीर व दोपहिया वाहन सवार चुटहिल होते हैं।

जिला मुख्यालय के कस्बा अकबरपुर में ओवरब्रिज के पास से ही माती रोड निकला है। ये रोड जिला मुख्यालय को जोड़ती है। इसी रोड पर तहसील मुख्यालय भवन, जिला अस्पताल, बीएसएनएल एक्सचेंज व बीएसए कार्यालय, पुलिस लाइन व अन्य सरकारी व निजी कार्यालय हैं। सड़क पटरी पर दोनों ओर दुकानें व व्यावसायिक कार्यालय हैं। माती रोड पर भीड़-भाड़ अधिक रहती है। वाहनों के इस दबाव के बीच ओवरब्रिज के पास टेंपो-ऑटो अराजकता है। कुछ दिन पूर्व ही एसडीएम सदर ने टेंपो-ऑटो को ओवरब्रिज से खदेड़ दिया था। इसके बाद अब इनका अड्डा ओवरब्रिज चौराहे से कुछ आगे माती रोड पर हो गया है, लेकिन टेंपो-ऑटो अड्डे पर अराजकता है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसकी वजह से हर दिन थोड़ी-थोड़ी देर के लिए जाम के हालात बनते हैं साथ ही दुर्घटनाएं भी बढ़ गई हैं। टेंपो चालक बीच रास्ते में सवारी उतारते और बिठाते हैं। इस पर रोक नहीं लग पा रही है। स्थानीय निवासी अरविद कुमार, आनंद व कमलेश ने बताया कि टेंपो व ऑटो का सड़क पर कब्जा रहता है। पैदल निकलना दूभर होता है। बीच सड़क पर ही चालक सवारियां उतारते व बिठाते हैं।

मौजूदा समय में ट्रैफिक पुलिस का स्टाफ लखनऊ में ड्यूटी पर है। बुधवार के बाद यह स्टाफ वापस आएगा। इसके बाद अकबरपुर ओवरब्रिज व माती रोड पर टेंपो-ऑटो अराजकता के खिलाफ अभियान चलेगा। ई-चालान भी किए जाएंगे।

दिनेश भदौरिया, यातायात प्रभारी

chat bot
आपका साथी